TV न्यूज

‘ए पागल औरत’ डायलॉग बोलने पर विवादों में फंस गए थे जेठालाल, जानें वजह

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर दिलीप जोशी ऊर्फ जेठालाल ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनके रोल को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

Nov 06, 2020 / 02:50 pm

Sunita Adhikari

Jethalal

नई दिल्ली: सब चैनल पर टेलीकास्ट होने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो टीवी के पॉपुलर शोज़ में से एक है। टीआरपी के मामले में भी यह शो हमेशा आगे रहता है। इस शो को 12 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है और इसके तीन हजार से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। इस शो में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर दिलीप जोशी ऊर्फ जेठालाल ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनके रोल को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस शो में एक डायलॉग बोल देने के कारण दिलीज जोशी विवादो में फंस गए थे।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीज़न को मिला पहला करोड़पति, Nazia Nasim रच पाएंगी इतिहास?

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने शो को लेकर कई किस्से बताए। इस दौरान दिलीप जोशी ने बताया कि उन्होंने शो में दयाबेन को लेकर एक डायलॉग बोल दिया था जो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था, जिसके बाद उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। दिलीप जोशी ने कहा, “शो में जेठालाल के किरदार के लिए मैंने एक डायलॉग खुद इम्प्रोवाइज किया यानी वह स्क्रिप्ट में नहीं लिखा था, लेकिन मैंने वह बोल दिया। एक सीन में दया से बातचीत के दौरान उन्हें ए पागल औरत बोल दिया था।। जिसका मतलब ‘क्या कुछ भी बोल रही है’ था। लेकिन इस डायलॉग पर लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया था।
दिलीप जोशी ने बताया कि इस डायलॉग को लेकर कोई विमेन लिबरेशन मूवमेंट हो गया। कई लोगों ने इसपर मीम्स बनाए। मेकर्स ने जब रिएक्शन देखा तो उन्होंने मुझे इस डायलॉग को न बोलने की सलाह दी। इस पर काफी विवाद बढ़ा था। हालांकि वह डायलॉग किसी को नीचे दिखाने के लिए नहीं बोला गया था।
क्या पहली बार Molkki से निगेटिव कैरेक्टर में नजर आएंगी सुप्रिया शुक्ला? बेहद अलग लुक में दिखाई देंगी प्रकाशी देवी

इससे पहले दिलीज जोशी ने शो की गिरती टीआरपी को लेकर अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि शो के राइटर्स पर काफी प्रेशर होता है। उन्हें रोज नए एपिसोड के लिए स्क्रिप्ट देनी होती है। यही वजह है कि उनकी राइटिंग की क्वॉलिटी पर इसका असर पड़ता है। पहले वीकली काम होता था और राइटर्स के पास काफी वक्त होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। राइटर्स भी तो इंसान हैं। दिलीप जोशी ने कहा कि मैं मानता हूं कि अब सारे एपिसोड उस लेवल के नहीं रहे, जैसे पहले हुआ करते थे।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘ए पागल औरत’ डायलॉग बोलने पर विवादों में फंस गए थे जेठालाल, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.