‘दया बेन’ के साथ नाचे जेठालाल
शो में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी को ‘दया बेन’ ( Daya Ben ) भी मिल गई। दरअसल, कोरियोग्राफर रुतुजा दया बेन के गेटअप में दिलीप का साथ देने मंच पर आईं। इस दौरान उनके हावभाव और बोलने का लहजा बिल्कुल दया बेन यानी कि दिशा वकानी जैसा रहा। इसे देख शो के निर्माता असीत मोदी ने कहा कि ये ‘दया भाभी’ तो हमें दे दीजिए। दिलीप जोशी ने जज मलाइका अरोड़ा के साथ भी ठुमके लगाए।
दया बेन की वापसी का इंतजार करते दर्शक
बता दें कि इस शो में जेठालाल की पत्नी दया बेन का रोल कर दिशा वकानी ( Disha Vakani ) ने पॉपुलैरिटी हासिल की है। हालांकि अपने बच्चे के जन्म के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। उन्हें शो छोड़े करीब 2 साल हो गए हैं। तब से दर्शक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। निर्माता और एक्ट्रेस के बीच वापसी को लेकर कई बार चर्चा हुई, लेकिन अभी तक बात बन नहीं पाई है। दिलचस्प बात ये है कि शो के अन्य कलाकारों को रिप्लेस कर चुके निर्माता अभी तक दिशा का न तो विकल्प ढूंढ़ पाए हैं और न ही किसी नए कलाकार को इस रोल में ला रहे हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ पर मौजूदगी का एपिसोड इस शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले महीने ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के 3000 एपिसोड पुरे हुए हैं। गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्यों ने अपने अनोखे अंदाज में डांस कर सबको चकित कर दिया।