एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइनी के पिता अमरनाथ यात्रा के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत करने लगे। इसके बाद उन्हें सेना के जवान टूरिस्ट मेडिकल सेंटर ले गए। जहां पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। निधन की वजह दिल का दौरा ही बताई जा रही है।
शाइनी के पिता ने मेडिकल सेंटर में आखरी सांस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी डेड बॉडी को आज शाम गुजरात लाया जाएगा। वहीं,शाइनी मुंबई से गुजरात पहुंच चुकी हैं। शाइनी दोशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय ‘श्रीमद् भागवत’ सीरियल में नजर आ रही हैं। इससे पहले वह ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘सरोजिनी’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘लाल इश्क’ और ‘दिल ही तो है’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।