इंद्रनील सेनगुप्ता पर पत्नी बरखा बिष्ट से तलाक के बाद बेटी को भी छोड़ देने के कई सारे इल्जाम लगे थे। एक्टर ने बेटी की किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं ली थी। एक्टर ने बेटी को मां के हवाले कर दिया था। इस तरह के कई सारे इल्जामों पर अब इंद्रनील सेन गुप्ता ने सफाई दी है।
यह भी पढ़ें: हिंदू एक्ट्रेस ने प्यार में तोड़ी धर्म की दिवार, इस्लाम किया कबूल, कुछ ने तो मां- बाप के दिए नाम ही बदल डालें मीडिया संस्थान से बात करते हुए एक्टर ने कहा,- ‘हां मैंने आर्टिकल पढ़ें है जहां जानबूझकर या अनजाने में ऐसा लिखा है कि मैंने अपनी बेटी मीरा को छोड़ दिया है! मीरा मेरी एकलौती बेटी है, उसे मैं बहुत प्यार करता हूं। खबरों और मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाहों पर तुरंत रिएक्शन देना मेरी आदत नहीं है। एक पिता के तौर पर मुझे ये सब बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। जिस तरह से चीजों को मीडिया में पेश किया जाता है।
बॉलीवुड की खबरें एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें अपने पिता होने की जिम्मेदारियों का एहसास है और इस वजह से ही वो अपनी बेटी को एक अच्छी लाइफ देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इंद्रनील सेनगुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी उनके नहीं बल्कि बरखा के साथ ज्यादा रहती हैं। एक्टर ने कहा कि उनकी बेटी अब बड़ी हो गई है जिस वजह से उसका उनकी मां के साथ रहना कयादा ठीक रहता है।
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का रोहनप्रीत से हुआ तलाक! सिंगर ने प्यार पर दिया बयान, बोलीं- ‘मैं डिजर्व…’ एक्टर ने आगे कहा,- ‘इस समय मेरी बेटी का मां के पास रहना ही ठीक है। उसकी मां बेटी को अच्छे से गाइड कर सकती हैं। मैं और बरखा दोनों अपनी बेटी मीरा को बराबर का समय देते हैं। हम अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझते हैं। हम अपनी बेटी को इस तरह से रखते हैं ताकि उस पर हमारे तलाक का किसी भी प्रकार का प्रभाव ना पड़ पाए।’