scriptTV शो ‘दुर्गा’ में पानी बाई ने अपने रोल पर किया खुलासा, बोलीं- राजस्थानी लहजा बेहद… | Indira krishna said portray strong paani bai tv serial in durga rajasthani tone very hard | Patrika News
TV न्यूज

TV शो ‘दुर्गा’ में पानी बाई ने अपने रोल पर किया खुलासा, बोलीं- राजस्थानी लहजा बेहद…

टीवी का फेमस शो ‘दुर्गा’ में नेगेटिव किरदार निभा रही पानी बाई यानी इंदिरा कृष्णा ने खुलासा किया है। जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

मुंबईSep 25, 2024 / 12:55 pm

Priyanka Dagar

Indira krishna

Indira krishna

Indira Krishna On TV Show Durga Role: बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन की दुनिया में अपना नाम कमाने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। वह अपने नए टीवी शो दुर्गा में पानी बाई बनी हैं। शो में इंदिरा कृष्णन को एक कट्टर राजस्थानी किरदार निभाना पड़ रहा है। जो फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है। इस शो में इंदिरा कृष्णन ने अपने किरदार को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें इस लहजे को कैसा सीखा। उनका किरदार शो में एक नई जान फूंक रहा है। उनका पहनना ओढ़ना पूरा राजस्थानी दिखाया है और उन्हें शो में देखकर कहना मुश्किल है कि इंदिरा कृष्णन को राजस्थानी नहीं आती थी। आइया जानते हैं अपने किरदार के लिए उन्होंने क्या कहा…

इंदिरा कृष्णन टीवी शो दुर्गा में बनी हैं पानी बाई (Indira Krishna On Paani Bai)

इंदिरा ने कहा ने एक इंटरव्यू में अपने टीवी शो दुर्गा को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उनका किरदार जो इतना मजबूत दिखाया गया है। वह उन्होंने कैसे सीखा। इंदिरा कृष्णन ने कहा, ”एक कलाकार के तौर पर आपकी आवाज एक किरदार में जान फूंकती हैं, एक कहानी कहती है, और पूरे दृश्य का मूड बदल सकती है। वास्तव में किसी और की तरह बनने के लिए अपनी आवाज की स्वाभाविक लय, पिच या आवाज में बदलाव करना जरूरी हो सकता है, और पानी बाई के रूप में मेरी भूमिका बहुत मजबूत है, इसके लिए राजस्थानी लहजा चाहिए। मुझे राजस्थानी नहीं आती थी लेकिन मैंने इस किरदार को करने के लिए हामी भर दी। मैंने उसे एक चैलेंज के रूप में लिया। मैं पूरी तरह से अपने आप को बदलना चाहती थी, और इसके लिए जरूरी था कि मैं अपनी आवाज बदलूं।”
Indira Krishna On Paani Bai

राजस्थानी लहजा है बेहद कठिन

इंदिरा कृष्णन ने आगे कहा, “किसी भूमिका को करने के लिए पहले मैं अपना होमवर्क पूरा करती हूं। अपनी आवाज बदलने के लिए मुझे अमिताभ बच्चन जी से प्रेरणा मिलती है। साल 1990 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म अग्निपथ में उन्होंने अभिनय करते समय अपनी आवाज बदली थी। वहीं हॉलीवुड फि‍ल्म ‘द गॉडफादर’ में भी अभिनेता मार्लन ब्रैंडो ने वीटो कोरलियॉन की भूमिका निभाते समय अपनी आवाज बदली।”
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या- अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच नव्या नंदा ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- तुमने गुस्सा दिला दिया…

इंदिरा कृष्णन के करियर की बात करें, तो वह नितेश तिवारी की आगामी फिल्म “रामायण” में कौशल्या की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी देवी सीता की भूमिका में हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / TV शो ‘दुर्गा’ में पानी बाई ने अपने रोल पर किया खुलासा, बोलीं- राजस्थानी लहजा बेहद…

ट्रेंडिंग वीडियो