
Indias Got Talent 8 Javed Khan Won the Winning Trophy
बिग बॅास 12 (bigg boss 12) के अलावा इस साल का मोस्ट एंटरटेंनिंग रिएलिटी शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के विनर का नाम भी सामने आ चुका है। इस साल मुंबई के जादूगर जावेद खान (Javed Khan) ने इस खिताब को अपने नाम किया है। जावेद खान (Javed Khan) को शो की तरफ से 25 लाख और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एरिया कार मिली है।
View this post on InstagramA post shared by India's Got Talent Official 🔵 (@indiasgottalent) on
इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के फिनाले में जावेद खान का मुकाबला 100 लाइव एक्सपरियंस बैंड से था। मुकाबला इतना कड़ा था कि दर्शकों को लगा इस बार टाई होगा। लेकिन जावेद की फैनफॅालोइंग के आगे 100 लाइव एक्सपरियंस बैंड के फैंस को घुटने टेकने पड़े।
इस तरह जावेद खान 'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के 8वें सीजन में विजेता बनकर उभरे।
बता दें जावेद खान (Javed Khan) मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। हालांकि वो मुंबई में ही पले-बढ़े हैं। जावेद को ताश के पत्तों से ट्रिक दिखाने के लिए जाने जाता है।
Published on:
31 Dec 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
