3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India’s Got Talent 8 WINNER: मेजीशियन जावेद ने जीती ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ की ट्रोफी, घर ले गए इतने लाख रूपए

इस साल मुंबई के जादूगर जावेद खान (Javed Khan) ने इस खिताब को अपने नाम किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 31, 2018

Indias Got Talent 8 Javed Khan Won the Winning Trophy

Indias Got Talent 8 Javed Khan Won the Winning Trophy

बिग बॅास 12 (bigg boss 12) के अलावा इस साल का मोस्ट एंटरटेंनिंग रिएलिटी शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के विनर का नाम भी सामने आ चुका है। इस साल मुंबई के जादूगर जावेद खान (Javed Khan) ने इस खिताब को अपने नाम किया है। जावेद खान (Javed Khan) को शो की तरफ से 25 लाख और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एरिया कार मिली है।

इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के फिनाले में जावेद खान का मुकाबला 100 लाइव एक्सपरियंस बैंड से था। मुकाबला इतना कड़ा था कि दर्शकों को लगा इस बार टाई होगा। लेकिन जावेद की फैनफॅालोइंग के आगे 100 लाइव एक्सपरियंस बैंड के फैंस को घुटने टेकने पड़े।

इस तरह जावेद खान 'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के 8वें सीजन में विजेता बनकर उभरे।

बता दें जावेद खान (Javed Khan) मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। हालांकि वो मुंबई में ही पले-बढ़े हैं। जावेद को ताश के पत्तों से ट्रिक दिखाने के लिए जाने जाता है।