इस तरह करेंगे पैसों को खर्च:
सलमान इससे पहले 2010-11 में जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ में रनअप रहे थे। हरियाणा में मेवात के रहने वाले हैं। उन्होंने चार कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीत हासिल की। बता दें कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘वो इनामी राशि से अपने घर के कर्ज को चुकाएंगे। इसके बाद जो पैसे बचेगा उससे वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे और एक बड़ा आदमी बनेंगे।
परिवार करता है गाने बजाने का काम:
सलमान मिरासी समाज से हैं, जो गाने-बजाने का काम करता है। ऐसे सलमान में गायकी की प्रतिभा बचपन से ही थी। वह छोटी सी उम्र में ही जागरणों में गाने लगे थे। 2010-11 में जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम लिटिल चैंपियन में रनअप रहकर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया। ‘इंडियन आइडल 10’ की सफलता के बाद पिता कासिम अली ने कहा कि उनको बेटे की काबलियत पर गर्व है