scriptIndia’s Best Dramebaaz winner: सबको पछाड़ इस लड़की ने जीते 5 लाख | India's Best Dramebaaz winner season 3 Dipali Borkar | Patrika News
TV न्यूज

India’s Best Dramebaaz winner: सबको पछाड़ इस लड़की ने जीते 5 लाख

इसके बाद फैसले की घड़ी आई। शो के जजेज हुमा कुरैशी, विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार ने विनर की घोषणा की।

Oct 08, 2018 / 10:06 am

पवन राणा

India's best dramebaaz

India’s best dramebaaz

मुंबई। पिछले करीब 3 महीने से चले रहे India’s best dramebaaz के season 3 का फिनाले रविवार रात प्रसारित किया गया। टॉप 6 प्रतिभागियों की जंग में जीत का ऐलान किया गया। टॉप 6 में से कड़ी टक्कर थी दीपाली बोरकर और अनीश रैएलकर में।

 India's best dramebaaz winner 2018

India’s best dramebaaz season 3 के फिनाले में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी मूवी ‘बधाई हो’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद फैसले की घड़ी आई। शो के जजेज हुमा कुरैशी, विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार ने विनर की घोषणा की। सीजन 3 के India’s best dramebaaz winner रहीं दीपाली बोरकर। दीपाली को बतौर पुरस्कार 5 लाख रुपए का चैक दिया गया। जबकि रनरअप अनीश रैएलकर को 3 लाख रुपए का चैक दिया गया।

 India's best dramebaaz winner

अन्य 4 टॉप प्रतिभागियों को 1-1 लाख रुपए का चैक दिया गया। आपको बता दें कि दीपाली सुपर डांसर के फिनाले में भी पहुंची थीं। इसके बाद उन्हें पेशवा बाजीराव टीवी सीरियल में भी एक्टिंग का मौका मिला। इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज सीजन 3 में निर्देशक और जज ओमंग कुमार ने दीपाली के अभिनय से प्रभावित हो, उन्हें अपनी अगली फिल्म में काम देने का वायदा भी किया।

View this post on Instagram

Hello Friends and family!! “Be confident in yourself and believe that you’re a Winner. Your self-confidence will make you unstoppable” Thank you so much everyone for supporting and blessing me and making me the Winner of India’s Best Dramebaaz Season 3!! Thank you God for everything!! Thank you to the whole team of India’s Best Dramebaaz Season 3!! @zeetv, @omungkumar sir, @vivekoberoi sir, @iamhumaq mam, @shantanumaheshwari bhaiya and @ventrilolquist bhaiya !!! Thank you so much for the awesome mentorship @scorpionvicks sir, @actorsoni sir, @bhashashumbli mam, @sumitbna sir and monica mam ♥️♥️♥️♥️♥️ @neeravbavlecha sir, and the whole team!!! @waghdipesh bhaiya, Ameya Sir♥️♥️♥️♥️♥️ It would have been impossible without you all!! Thank you everyone again!! I hope that I will keep Entertaining you all more with my dance and acting! Ganpati Bappa Morya!! #keepblessing #keepsupporting #gratitude #goldenkeeda #sohappy #love #keepsharing #winner #ibdseason3

A post shared by dipali borkar (official id)🔵 (@dipalikashibai) on

फिनाले के दौरान शो की जज रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का भावुक वीडियो मैसेज भी दिखाया गया। इस वीडियो मैसेज में सोनाली ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि वे जल्द ही अपनी बीमारी से उभर कर वापसी करेंगी।

Hindi News / Entertainment / TV News / India’s Best Dramebaaz winner: सबको पछाड़ इस लड़की ने जीते 5 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो