India’s best dramebaaz season 3 के फिनाले में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी मूवी ‘बधाई हो’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद फैसले की घड़ी आई। शो के जजेज हुमा कुरैशी, विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार ने विनर की घोषणा की। सीजन 3 के India’s best dramebaaz winner रहीं दीपाली बोरकर। दीपाली को बतौर पुरस्कार 5 लाख रुपए का चैक दिया गया। जबकि रनरअप अनीश रैएलकर को 3 लाख रुपए का चैक दिया गया।
अन्य 4 टॉप प्रतिभागियों को 1-1 लाख रुपए का चैक दिया गया। आपको बता दें कि दीपाली सुपर डांसर के फिनाले में भी पहुंची थीं। इसके बाद उन्हें पेशवा बाजीराव टीवी सीरियल में भी एक्टिंग का मौका मिला। इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज सीजन 3 में निर्देशक और जज ओमंग कुमार ने दीपाली के अभिनय से प्रभावित हो, उन्हें अपनी अगली फिल्म में काम देने का वायदा भी किया।
फिनाले के दौरान शो की जज रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का भावुक वीडियो मैसेज भी दिखाया गया। इस वीडियो मैसेज में सोनाली ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि वे जल्द ही अपनी बीमारी से उभर कर वापसी करेंगी।