
एक्ट्रेस हिना खान ने साल 2009 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (YRKKH) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें बताया की उन्होंने शो को अच्छे नोट पर नहीं छोड़ा था। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने इसकी क्या वजह बताई।
इंटरव्यू में मेकर्स के बारे में बात करते हुए हिना ने कहा, “मेरे पास वह सम्मान और आदर है। ऐसा नहीं है कि मैं इसके बारे में बात करना चाहूंगी या नहीं करना चाहूंगी। इन लोगों (ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माताओं) ने मुझे पहला ब्रेक दिया है। मेरे मन में उनके लिए वही आदर और आदर है। मुझे याद है जब मैंने अपना पहला शो छोड़ा था, तब मेरे पिता सचमुच दुखी थे। मैंने सालों तक इस शो काम किया लेकिन इसका अंत अच्छा नहीं हुआ। ऐसा नहीं था कि हम एक-दूसरे को देखेंगे भी नहीं। लेकिन यह उतना अच्छा, सुखद नहीं था। वह ठीक है। ऐसा होता है। समय हर जख्म को भर देता है। कम से कम, समय ने मुझे पूरी तरह ठीक कर दिया है। मुझे अब कोई आपत्ति नहीं है।'' इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने शो को छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, "मेरा कॉन्ट्रेक्ट इसलिए टर्मिनेट किया गया था क्यूंकि मैं स्क्रिप्ट में हस्तक्षेप और शूटिंग में इंटरफेयर करती थी।"
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan के इंतजार में फैन ने किया ये काम, एक्टर की छूटी हंसी
एक्ट्रेस ने आगे याद करते हुए कहा, “मुझे याद है कि मेरे पिता बेहद दुखी थे और मेरे शो छोड़ने के तुरंत बाद, उन्होंने (उनके पिता) मुझसे एक वादा लिया था कि कभी भी उस शो में किसी के बारे में बुरा नहीं बोलूंगी। मैं उस पर कायम हूं। अब, वह यहां नहीं हैं। मैं वह वादा कैसे तोड़ सकती हूं?"
Published on:
07 Jun 2024 08:51 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
