हिना खान ने किया नया इंस्टाग्रम पोस्ट (Hina Khan Instagram)
हिना खान अपनी जिंदगी के बारे में हर चीज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। उनके दिल में क्या है वह कैंसर के बारे में क्या सोचती हैं सब पोस्ट में लिखती है। इस बार उन्होंने कैंसर की जंग में मौत और जिंदगी में से अब एक विकल्प चुन लिया है। लेटेस्ट पोस्ट में हिना ने साहस और शक्ति के बारे में बताया है। साथ ही हिना पोस्ट में रेत पर चलती हुई नजर आ रही हैं। पीछे गाना चल रहा है, “कर हर मैदान फतह…”। हिना के पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जब साहस और शक्ति का मिलन होता है।” हिना का गाना सुन और जो उन्होंने लिखा है उसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि अब हिना खान 2025 में कैंसर का डटकर सामना करने को तैयार हैं। वह कैंसर के आगे झुकने वाली नहीं हैं। उनका 2024 जितना ही खराब क्यों न रहा हो, लेकिन वह अपना 2025 शानदार तरीके से और स्वस्थ होकर जीना चाहती हैं। यह भी पढ़ें