हिना खान ने की कैंसर के बाद एक और फोटो शेयर (Hina Khan Instagram)
हिना खान अक्सर अपने कैंसर के बाद की हर अपडेट फैंस को देती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने कैप्शन भी काफी इमोशनल दिया है। हिना खान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह बिना मेकअप के दिखाई दे रही है। उनकी आंखों की पलक भी नहीं है। उन्होंने सिर में विग भी नहीं पहनी है जिस वजह से उनके सिर पर बाल नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही काफी उदास और बीमार चेहरा दिखाई दे रहा है। एक छोटी सी मुस्कान उन्होंने दे रखी हैं। फोटो पर हिना ने लिखा, “नो फिल्टर, सिर्फ प्यार।” हिना की इस फोटो को देख फैंस कैंसर से होने वाली हालत के बारे में कमेंट कर रहे हैं, तो कई हिना को हिम्मत दे रहे हैं। यह भी पढ़ें