TV न्यूज

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान की हालत हुई खराब, जीना हुआ मुश्किल, बोलीं- प्लीज दुआ करें…

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। उन्होंने एक पोस्ट किया है इसके बाद उनके फैंस काफी डर गए हैं।

मुंबईSep 02, 2024 / 04:16 pm

Priyanka Dagar

Hina Khan News

हिना खान इन दिनों काफी बीमार है। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है जिसका इलाज एक्ट्रेस करवा रही है और अपनी हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट वह अपने फैंस को देती रहती हैं। जब एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट अपनी बॉडी पर दिखाया था तो हर कोई सहम गया था। इसके बाद हिना ने अपने बाल कटवा लिए। उन्हें ऐसा देख उनके फैंस की आंखों में आंसू आ गए थे। अब एक बार फिर हिना खान के अपने ट्रीटमेंट को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने लिए दुआ करने के लिए कहा है, क्योंकि उनके लिए एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो रहा है।

हिना खान की ब्रेस्ट कैंसर से हालत खराब (Hina khan Breast cancer)

हिना खान (Hina Khan) अपनी सारी जानकारियां इंस्टाग्राम या ट्विटर के जरिए फैंस को देती रहती है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा “पिछले कुछ दिन उनके लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। मैं हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होती जा रही हूँ। परेशान न हों आप लोग। बस दुआ करें।” इस खबर के बाद उनके फैंस ने थोड़ी राहत की सांस ली है। वहीं, हिना का ये भी कहना है कि उनका हालत ठीक नहीं है, पर वह रेगुलर अपना ट्रीटमेंट करवा रही हैं और उनकी मां और उनके बॉयफ्रेंड ने उनकी हिम्मत बांधी हुई है। वह जल्द ठीक होकर काम पर फोकस करेंगी। हिना खान के इस मैसेज के बाज सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई है।
हिना खान की हालत को देखते हुए एक यूजर ने लिखा, मैम आप जल्द ठीक हो जाएंगी, हम सबकी दुआएं आपके साथ हैं।” दूसरे ने लिखा, आप हिम्मत मत हारना एक बार फिर हम आपको टीवी पर देखना चाहते हैं। तीसरे ने लिखा, हिना मैम आपका ट्रीटमेंट अच्छा हो जाए यही दुआ है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप हमेशा हमारी फेवरेट रहेंगी। आप बस अपना हेल्थ का ध्यान रखिए। बता दें, हिना खान को जो ब्रेस्ट कैंसर है वह स्टेज 3 पर है। हिना खान अपना ट्रीटमेंट करवा रही हैं और मुश्किल दिनों से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें

तलाक के 1 महीने बाद ही नताशा को सताई हार्दिक की याद! लिया यूटर्न, आ गई वापिस

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / TV News / ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान की हालत हुई खराब, जीना हुआ मुश्किल, बोलीं- प्लीज दुआ करें…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.