15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विनर रेस से कट गया एक और नाम! क्या एविक्ट हो गई अंकिता लोखंडे?

'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी से टीवी की बहू अंकिता लोखंडे दूर हो चुकी हैं। अब टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर और अभिषेक कुमार रह गए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Jan 28, 2024

ankita_lokhande_won_big_boss_17_two.jpg

ट्रॉफी की रेस से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई हैं। उनके घर से बाहर निकलने पर फैंस बेहद निराश हो गए हैं। अब अभिषेक और मुनव्वर के बीच कड़ी टक्कर होगी। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे के साथ मनारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी भी बिग बॉस के हाउस से बाहर हो चुके हैं। सोशल मीडिया ट्विटर पर BiggBoss_Tak नाम के हैंडल ने दावा किया है।


अब देखना ये हैं कि आखिरकार बिग बॉस के इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होती है। क्या आखिर में अभिषेक और मुवव्वर के बीच की फाइट में कौन बाजी मार पाता है।

सलमान ने लिए वचन
सलमान खान ने अंकिता लोखंडे और उनकी सास से कुछ वचन लिए। एक तरफ जहां अंकिता ने वचन लिया कि घर से बाहर निकलकर वो और विक्की एक-दूसरे से लड़ाई नहीं करेंगे। इस पर सलमान खान ने कहा- ये तो नामुमकिन है तो वहीं अंकिता की सास ने वचन लिया कि वे अंकिता को बहुत प्यार करेंगी। इस जवाब पर सलमान ने आंखे चढ़ाते हुए कहा- हां, अंकिता तुम्हें बहुत प्यार मिलेगा, तुम घर से निकलो तो सही।