TV न्यूज

जानें आखिर क्यों कपिल शर्मा अपने ही पिता की मौत की हर रोज मांगी दुआ, सच्चाई आपको हिला कर दख देगी

साल 2013 में फोर्ब्स मैगजीन की टॉप-100 हस्तियों की लिस्ट में शामिल हुए किया Kapil Sharma की जिंदगी की कहानी फर्श से अर्श को छूने की है।

Apr 02, 2019 / 12:41 pm

Preeti Khushwaha

Kapil Sharma

कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज 38 साल के हो गए हैं। कपिल का साल 1981 में अमृतसर (Kapil Sharma birthday) में हुआ था। वह एक बेहतरीन सिंगर हैं। कपिल की लाइफ का उतार-चढ़ाव भरी रही है। एक वक्त ऐसा था जब उनके पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं थे। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें…

 

साल 2013 में फोर्ब्स मैगजीन की टॉप-100 हस्तियों की लिस्ट में शामिल हुए किया कपिल शर्मा की जिंदगी की कहानी फर्श से अर्श को छूने की है। कपिल के पिता पंजाब पुलिस में हवलदार थे और उनके 3 भाई-बहन हैं। एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था, ‘उन्होंने कभी हार नहीं माना है। यह जज्बा उन्होंने अपने पिताजी से सीखा है। उनके पिता को कैंसर था और उन्होंने इसे आखिरी स्टेज पर परिवार को बताया था, लेकिन फिर वह 10 साल तक बीमारी से लड़ते रहे।’ वहीं कपिल ने आगे बताया, ‘एक बार बीमारी की वजह से वह अपने पिता पर ही चिल्ला पड़े थे और उन्होंने चिल्लाकर कहा की आपने अपने सिवाय किसी और के बारे में नहीं सोचा। यही वजह है कि आपको कैंसर हो गया।’ कपिल ने बताया की वह जबभी अपने पिता को कैंसर के दर्द से कराहते हुए देखता था, तो प्रार्थना करता था कि भगवान पापा को उठा लो।

 

Kapil Sharma

बता दें कि कपिल एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। पिता का इलाज करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे लेकिन जो भी उनके पास था, पूरे परिवार ने उनके इलाज में लगा दिया था। वहीं घर को चलाने के लिए कपिल ने टेलीफोन बूथ पर भी काम किया। जब कपिल शर्मा के पिता का निधन हुआ तो उस समय वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनके साथ थे और वह उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से अमृतसर लेकर आए थे। उसी दिन उन्होंने अपने परिवार की खातिर मजबूत बनने का फैसला लिया।

Hindi News / Entertainment / TV News / जानें आखिर क्यों कपिल शर्मा अपने ही पिता की मौत की हर रोज मांगी दुआ, सच्चाई आपको हिला कर दख देगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.