पुलकित सई से पूछता है । कि वह ट्रांसफर क्यों लेना चाहती है। यह बेस्ट कॉलेज है नागपुर का और वह इसे छोड़ कर गडचिरोली वापस क्यों जाना चाहती है।
सई पुलकित को अपने और विराट के झगड़े के बारे में बताती है।
सई पुलकित से कहती है । उसके और विराट के रिश्ते में अब कुछ भी ठीक नहीं रहा । रोज झगड़े होते हैं। और इन सब की वजह से उसकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है । इसलिए वह रोज-रोज के झगड़े से हटकर पढ़ाई करना चाहती है।
सम्राट करता है विराट से सवाल
सम्राट विराट से पूछता है कि क्यों उसने सई को कमरे में लॉक कर दिया। वो तो बस कॉलेज जाना चाहती थी। जो कि उसके लिए जरूरी भी है। तो फिर कमरे में लॉक करने की क्या जरूरत थी। उसकी पढ़ाई उसके लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है । तो उसे कॉलेज जाने देना चाहिए था।
देवयानी और सम्राट विराट को इस हरकत के लिए डांटते हैं
वह विराट से कहते हैं कि उसने सई को कमरे में बंद करके बहुत गलत। किया वह सई को खोल दे।
Precap —सई कॉलेज से घर वापस आती है ।सम्राट और पत्रलेखा पूजा पर बैठे होते हैं। विराट भी वहीं बैठा होता है। पत्रलेखा चुपके से अपना दुपट्टा आग में डाल देती है। सई ऐसा करते देख लेती है।