
बिग बॉस के घर में आए गौतम गुलाटी
नई दिल्ली। इस बार बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में काफी हलचल देखने को मिलने वाली है। जहां पहले इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) घर के सदस्यों की खबर लेगें। वहीं बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि 'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) हाउस में एंट्री करने जा रहे हैं। वैसे तो सभी जानते हैं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) खुद को गौतम गुलाटी की बहुत बड़ी फैन है।
इस शानिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि गौतम गुलाटी को देख कैसे शहनाज गिल उनके पास भागती है। वो एक पल भी उन्हें अकेला नहीं छोड़ती है। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) को घेर लेती हैं। गौतम गुलाटी शहनाज का पागलपन देख वह हैरान रह जाते हैं। शहनाज पूरी ही वीडियो में गौतम गुलाटी को Kiss और गले करते हुए उनके पीछे भागते हुए ही दिखाई दे रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️♂️👁️ (@biggbossjassos) on
इस बार के वीकेंड का वार में सलमान खान मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के बीच हुई लड़ाई पर भी अपनी राय रखते हुए नज़र आएंगे। दूसरी तरफ वो परास और माहिरा शर्मा के रिश्तें पर भी अपनी चुप्पी तोड़गे।
Published on:
18 Jan 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
