TV न्यूज

कैमरे के सामने Gautam-Soundarya ने की ये ‘गंदी हरकत’! Abdu-Shiv ने उड़ाई खिल्ली बोले – बाथरूम में दोनों…

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें घर दो सदस्य बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं, जो घर के बाकी सदस्यों से छुपकर कैमरे के सामने ‘गंदी बात’ करते नजर आ रहे हैं, जिनको देखकर अब्दू (Abdu Rojik) खिल्ली उड़ा रहे हैं।

Nov 07, 2022 / 04:44 pm

Vandana Saini

कैमरे के सामने Gautam-Soundarya ने की ये ‘गंदी हरकत’

टीवी के रियलिटी थो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर में सदस्यों के बीच बहस, लड़ाई, झगड़े और कैप्टंसी की लड़ाई के साथ-साथ कुछ सदस्यों के बीच प्यार भी देखने को मिल रहा है। घर के अंदर कुछ सदस्य ऐसे हैं, जिनके प्यार को लोग फेक बता रहे हैं, जो शो के लिए प्यार की कहानियां बुन रहे हैं, तो वहीं कुछ सदस्यों के प्यार को रीयल बताया जा रहा है। ऐसे ही दो सदस्य हैं गौतम विग (Gautam Vig) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के बीच धीरे-धीरे प्यार की शुरूआत हुई, जो हर दिन अलग-अलग मोड़ ले रही है। दोनों का ये रिश्ता बाकी दर्शकों को भी काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है।
https://twitter.com/hashtag/BiggBoss16?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें

Prabhas के लिए अपनी शादी तक तोड़ चुकी हैं Anushka Shetty!

Hindi News / Entertainment / TV News / कैमरे के सामने Gautam-Soundarya ने की ये ‘गंदी हरकत’! Abdu-Shiv ने उड़ाई खिल्ली बोले – बाथरूम में दोनों…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.