TV न्यूज

EXCLUSIVE: सीरियल KUCH RANG PYAR KE ESE BHI कर रहा है वापसी, इसी महीने होगा ONAIR

EXCLUSIVE: सीरियल KUCH RANG PYAR KE ESE BHI कर रहा है वापसी, इसी महीने होगा ONAIR

Sep 01, 2017 / 01:42 pm

Riya Jain

kuch rang pyar ke ese bhi season 2

टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के फैन्स के लिए खुशखबरी !

खबर है की सोनी टीवी ने रोमांटिक शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एक बार वापस लाने का निर्णय लिया है। जी हां आपने बिसकुल ठीक सुना, एक बार फिर देव और सोनाक्षी उर्फ शहीर शेख और एरिका फर्नांडिस टीवी पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं। शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का सीजन 2 अगले महीने से ऑन एयर किया जाएगा।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार सुनने में आया है की इस शो को फैन्स इतना मिस कर रहे थे की शो के सोनी टीवी ने इसका दूसरा सीजन लाने का निर्णय कर लिया। मतलब ये की पब्लिक की डिमांड पर ये शो एक बार फिर लौट रहा है।

आपको बता दें की इस शो की शूटिंग इस रविवार से शुरु की जाएगी और शो 11 या 18 सितंबर से ऑनएयर किया जाएगा।

इस शो की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से एक बार फिर शुरु की जाएगी। पर हां इस बार ये शो सिर्फ 2 महीने ही चलेगा। इसकी कहानी छोटी होगी।

हाल में शहीर शैख ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट के जरिए अपने फैन्स को ये खुशखबरी सुनाई। उन्होंने लिखा-


तो अब तैयार हो जाइए एक बार फिर देव और सोनाक्षी की प्यार भरी फाइट और मां बेटे का प्यार देखने के लिए।

Hindi News / Entertainment / TV News / EXCLUSIVE: सीरियल KUCH RANG PYAR KE ESE BHI कर रहा है वापसी, इसी महीने होगा ONAIR

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.