गेम चेंजर रहा टविस्टेड 1:
निया से जब पूछा गया कि ‘टविस्टेड 1’ के बाद क्या बदलाव आया। इस पर उन्होंने कहा कि ‘टविस्टेड 1’ उनके लिए गेम चेंजर रहा है। इससे पहले उन्होंने किसी वेब सीरीज में काम नहीं किया था। टीवी सीरियल में उन्होंने स्मॉल टाउन लड़की जैसे किरदार निभाए लेकिन इस वेब सीरीज में उनको बहुत कुछ करने का मौका मिला और यह सफल भी रहा।
निया से जब पूछा गया कि ‘टविस्टेड 1’ के बाद क्या बदलाव आया। इस पर उन्होंने कहा कि ‘टविस्टेड 1’ उनके लिए गेम चेंजर रहा है। इससे पहले उन्होंने किसी वेब सीरीज में काम नहीं किया था। टीवी सीरियल में उन्होंने स्मॉल टाउन लड़की जैसे किरदार निभाए लेकिन इस वेब सीरीज में उनको बहुत कुछ करने का मौका मिला और यह सफल भी रहा।
आलिया के किरदार को रियल जिंदगी से जोड़ती हूं:
निया ने बताया कि वेब सीरीज में उनके किरदार का नाम आलिया है। आलिया एक ऐसी लड़की है जो अपने लुक के साथ काफी प्रयोग करती है। वह सोच समझकर बोलती है और बहुत चालाक है। जब उनसे पूछा गया कि यह किरदार आपकी रियल लाइफ से कितना मेल खाता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे भी रियल लाइफ में अपने लुक और कपड़ों के साथ प्रयोग करना अच्छा लगता है। इस वजह से कहीं ना कहीं आलिया का किरदार उनकी रियल लाइफ से जुड़ा महसूस होता है।
निया ने बताया कि वेब सीरीज में उनके किरदार का नाम आलिया है। आलिया एक ऐसी लड़की है जो अपने लुक के साथ काफी प्रयोग करती है। वह सोच समझकर बोलती है और बहुत चालाक है। जब उनसे पूछा गया कि यह किरदार आपकी रियल लाइफ से कितना मेल खाता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे भी रियल लाइफ में अपने लुक और कपड़ों के साथ प्रयोग करना अच्छा लगता है। इस वजह से कहीं ना कहीं आलिया का किरदार उनकी रियल लाइफ से जुड़ा महसूस होता है।
टविस्टेड 1 से अलग होगी टविस्टेड 2:
निया ने कहा, ‘टविस्टेड 2 की कहानी वहां से शुरू होगी, जहां ‘टविस्टेड 1′ खत्म हुई थी। इसकी कहानी में नयापन होगा और दर्शकों को पहले से कुछ अलग देखने को मिलेगा।’
निया ने कहा, ‘टविस्टेड 2 की कहानी वहां से शुरू होगी, जहां ‘टविस्टेड 1′ खत्म हुई थी। इसकी कहानी में नयापन होगा और दर्शकों को पहले से कुछ अलग देखने को मिलेगा।’
आलिया का किरदार चुनौतिपूर्ण:
जब निया से पूछा गया कि उनको अब तक कौन का किरदार सबसे ज्यादा चुनौतिपूर्ण लगा। इस पर उन्होंने कहा कि वैसे तो सीरीयल ‘एक हजारो में मेरी बहना’ का किरदार मानवी उनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। इस धारावाहिक से मुझे पहचान मिली। मुझे लगता है कि अगर वह मानवी का किरदार ना करती तो उन्हें और स्ट्रगल करना पड़ता।
जब निया से पूछा गया कि उनको अब तक कौन का किरदार सबसे ज्यादा चुनौतिपूर्ण लगा। इस पर उन्होंने कहा कि वैसे तो सीरीयल ‘एक हजारो में मेरी बहना’ का किरदार मानवी उनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। इस धारावाहिक से मुझे पहचान मिली। मुझे लगता है कि अगर वह मानवी का किरदार ना करती तो उन्हें और स्ट्रगल करना पड़ता।
अभिनेत्री नहीं होती तो न्यूज रिपोर्टर होती:
निया का कहना है कि अगर वह अभिनेत्री ना होती तो एक न्यूज रिपोर्टी होती। निया ने मास कम्यूनिकेशन से ग्रेज्यूशन किया है। इसके बाद वे टीवी इंडस्ट्री में चली गईं। लेकिन अभिनेत्री बनने से पहले वह न्यूज रिपोर्टर बनना चाहती थी।
निया का कहना है कि अगर वह अभिनेत्री ना होती तो एक न्यूज रिपोर्टी होती। निया ने मास कम्यूनिकेशन से ग्रेज्यूशन किया है। इसके बाद वे टीवी इंडस्ट्री में चली गईं। लेकिन अभिनेत्री बनने से पहले वह न्यूज रिपोर्टर बनना चाहती थी।
मैं ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं देती:
निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही वह कई बार अपने कपड़ों और लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुकी हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं देती। कुछ लोग फालतू बातें करते हैं और कुछ भी लिख देते हैं लेकिन मैं ऐसे कमेंट्स ना तो पढ़ती हूं और ना उन पर ध्यान देती हूं।
निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही वह कई बार अपने कपड़ों और लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुकी हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं देती। कुछ लोग फालतू बातें करते हैं और कुछ भी लिख देते हैं लेकिन मैं ऐसे कमेंट्स ना तो पढ़ती हूं और ना उन पर ध्यान देती हूं।
कठुआ दुष्कर्म मामले पर बोली:
जब उनसे कठुआ दुष्कर्म और मर्डर केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह बहुत कुछ बोलना चाहती हैं। इस घटना को लेकर उनके मन में बहुत गुस्सा है। उन्होंने कहा, हमारे देश में हर दूसरे दिन ऐसी घटनाएं होती हैं। देश में माहौल सही नहीं है।’ उन्होंने कहा, जब मैं दिल्ली में थी तो शाम के 7 बजते ही मां का फोन आ जाता था।’उन्होंने कहा,’ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।’
जब उनसे कठुआ दुष्कर्म और मर्डर केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह बहुत कुछ बोलना चाहती हैं। इस घटना को लेकर उनके मन में बहुत गुस्सा है। उन्होंने कहा, हमारे देश में हर दूसरे दिन ऐसी घटनाएं होती हैं। देश में माहौल सही नहीं है।’ उन्होंने कहा, जब मैं दिल्ली में थी तो शाम के 7 बजते ही मां का फोन आ जाता था।’उन्होंने कहा,’ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।’