TV न्यूज

‘Emotional Atyachar’ से लेकर ‘Raaz Pichhle Janam Ka’ तक, वो पुराने टीवी शो जो आज तक जहन में हैं ताजा

अगर आप 90 का दौर देख चुके हैं तो आपको टीवी पर आने वाले कुछ बेहद पुराने शो तो याद ही होंगे. इमोशनल अत्याचार (Emotional Atyachar), राज पिछले जनम का (Raaz Pichhle Janam Ka) और राखी का स्वयंवर (Rakhi Ka Swayamvar) जैसे कई और टीवी शो, जो शुरू तो हुए थे लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए कब बंद हो गए और सभी के जहर में रह गए वो पता नहीं चला.

Mar 20, 2022 / 01:59 pm

Vandana Saini

‘Emotional Atyachar’ से लेकर ‘Raaz Pichhle Janam Ka’ तक, वो पुराने टीवी शो जो आज तक जहन में हैं

बॉलीवुड में से ज्यादा लोग अब टीवी पर आने वाले रियलिटी शो देखना पसंद करते हैं. बढ़ते दौर के साथ-साथ रियलिटी शो के तरीकों औक दिखाने के अंदाज में भी बदलाव आते जा रहे हैं. कुछ रियलिटी शो देखने लायक होते हैं तो कुछ बस सिर में दर्द देने का काम करते हैं. रियलिटी शो का ये दौर काफी पुराना है, जो 90 के दशक से चला आ रहा है.
अगर आप उस दौर के हैं तो आपने ऐसे कई शो देखे होंगे, जिनकी याद आज भी आपके जहन में ताजा होगी. आज हम आपको ऐसे ही कुछ शोज की दोबारा याद दिलाने जा रहे हैं, जिनकों आपने शायद सालों पहले देखा होगा. वैसे तो इन रियलिटी शोज को लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए कब बंद हो गए और सभी के जहर में रह गए वो पता नहीं चला.
राखी का स्वयंवर (Rakhi Ka Swayamvar)

‘राखी का स्वयंवर’ तो आप सभी को याद होगी. इस शो में राखी से शादी करने के लिए कई लड़कों ने हिस्सा लिया था. इसकी शुरूआत साल 2009 में हुई थी. इसके बाद शो के चार सीजन और प्रीमियर किए गए थे. शो में आए कंटेस्टेंट को राखी का दूल्हा बनने के लिए कई तरह के टास्क परफॉर्म करने होते थे, जिसके विनर कनाडा के रहने वाले इलेश पारूजनवाला थे. वहीं शो में दोनों में दोनों की सगाई तो हो गई थी, लेकिन शो खत्म होते ही शादी नहीं हुई और दोनों अपने-अपने रास्ते पर निकल गए. इसके अलावा राहुल महाजन और रतन राजपूत ने भी अपने लाइफ़ पार्टनर इसी शो के जरिए ही खोजे थे, जो ज्यादा दिन टिकी नहीं.
यह भी पढे़ं: देश की वो पहली ‘मिस यूनिवर्स’ कंटेस्टेंट, जिसने बिना जीते जीत लिया था लोगों का दिल

emotional_atyachar.jpg
इमोशनल अत्याचार (Emotional Atyachar)

इसके अलावा आपको ‘इमोशनल अत्याचार’ भी याद ही होगा, जिसको अपने प्यार और पार्टनर पर विश्वास नहीं होता था वो इस शो के जरिए उनका एक टेस्ट करते थे. शो में उन लोगों को बुलाया जाता था, जिन्हें अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की लॉयलिटी पर शक होता था. शो में वो अपने पार्टनर को रंगे हाथों पकड़ा करते थे. उसकी पूरी कहानी को टीवी पर दिखाई जाती थी. बता दें कि इस शो पर प्राइवेसी का उल्लंघन करने के लिए PIL भी फ़ाइल की गई थी. इस शो को लोगों के दिमाग़ पर अत्याचार ही माना जाता था.
rakhi_ka_insaaf.jpg
राखी का इंसाफ़ (Rakhi ka Insaaf)

‘राखी का स्वयंवर’ के बाद राखी अपना एक और शो लेकर जिसका नाम था ‘राखी का इंसाफ़’. इस शो को राखी सावंत ने ही होस्ट किया था. इस शो की शुरूआत क्यों की गई थी, ये किसी को समझ नहीं आया, लेकिन फिर भी लोग इस शो को देखते थे. इसके साथ ही राखी के शो पर अश्लील भाषा के इस्तेमाल करने के चलते शो को काफ़ी कंट्रोवर्सीज़ का शिकार होना पड़ा था. एक्ट्रेस पर शो के एक प्रतिभागी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगा था.
raaz_pichhle_janam_ka.jpg
राज़ पिछले जनम का (Raaz Pichhle Janam Ka)

‘राज़ पिछले जनम का’ का प्रीमियर साल 2009 में हुआ था. ये शो उन लोगों को पिछले जनम में ले जाता था, जो किसी न किसी से डरते थे या फिर अपने पिछले जनम के बारे में जानने की इच्छा रखते थे. इस शो के पहले सीज़न को रवि किशन ने होस्ट किया था. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद थेरेपिस्ट डॉक्टर तृप्ति जैन पिछले जनम में ले जाती हैं. इस शो पर लोगों में अंधविश्वास फ़ैलाने का आरोप लगा था.
khan_sisters.jpg
ख़ान सिस्टर्स (Khan Sisters)

‘ख़ान सिस्टर्स’ इस शो कैसे भूला जा सकता है. आज तक इस शो का कांसेप्ट किसी को समझ नहीं आया. इस शो में एक्ट्रेस गौहर ख़ान और उनकी बहन निगार ख़ान की डेली लाइफ़ के बारे में दिखाया गया था. मतलब सेलिब्रिटी के लिए कोई प्राइवेसी नाम की चीज़ ही नहीं है. दोनों बहनों पर शो के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था.
यह भी पढे़: The Kashmir Files में शारदा पंडित के दर्दनाक मर्डर देख खौल गया हर किसी का खून, परिवार ने बताई असली कहानी

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘Emotional Atyachar’ से लेकर ‘Raaz Pichhle Janam Ka’ तक, वो पुराने टीवी शो जो आज तक जहन में हैं ताजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.