यूट्यूब और इसके बाद कई सोशल साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। डेढ़ मिनट लम्बे इस वीडियो में अभिनेता लक्ष्य हांडा ( Lakshya Handa ) और एक्ट्रेस आलिया सिंह ( Aalya Singh ) का बोल्ड सीन है। इस वेब सीरीज का प्रीमियर ऑल्ट बालाजी पर 8 अक्टूबर को होगा।
बता दें कि शुक्रवार को ही एकता कपूर और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नामचीन निर्माताओं ने एक नोट जारी किया है। इसे प्रधानमंत्री पीएम मोदी प्रेरित बताया जा रहा है। नोट में कहा गया है कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निर्माता भारतीय संस्कृति, वीरता और मूल्यों को प्रभावी रूप से दिखाने वाली फिल्में बनाएंगे। इस मुहिम में करण जौहर, आनंद एल राय, राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, दिनेश विजान और साजिद नाडियाडवाला जुड़े हैं। इसमें और भी क्रिएटिव फिल्ममेकर जुड़ेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राजकुमार हिरानी ने एक खास फिल्म बनाई थी। इसी का अनुसरण करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस को भी खास बनाए जाने की योजना है।