एकता ने अपने इंस्टाग्राम (Ekta Kapoor Instagram) पर अपने खास दोस्त के साथ एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें वो बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। एकता ने इसके कैप्शन में लिखा- और हम यहां हैं.. आप लोगों को जल्द ही बताएंगे। एकता के इस पोस्ट पर उनके दोस्त ने भी कमेंट किया है। इसके अलावा कई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाइयां दी हैं। गौतमी कपूर ने लिखा- फैब फोटो। वहीं रिजवान ने लिखा- इंतजार है। सबसे खास बात ये है कि खुद तनवीर बुकवाला (Tanveer Bookwala) ने लिखा- अब वक्त आ गया है इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का।
तनवीर के कमेंट के बाद कई यूजर्स ने एकता कपूर से ये भी पूछ डाला है कि क्या वो शादी करने वाली हैं। वहीं एक यूजर ने तो ये तक लिखा दिया- क्या ये आपके पति हैं? सोशल मीडिया (Social media) पर एकता कपूर की शादी की खबर आग की तरह फैल गई है। बता दें कि तनवीर बुकवाला, एकता के काफी अच्छे दोस्त हैं। वो अक्सर ही एकता के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन ये पहली बार है जब एकता ने खुद अपनी शादी की तरफ इशारा दिया है।