TV न्यूज

एकता ने शेयर किया ऐसा किसिंग सीन, 3 मिनट का सीन 3 दिन में हुआ शूट, देखकर आपके रोंगेटे खड़े हो जाएंगे

टीवी का सबसे चर्चित 3 मिनट का किसिंग सीन, 3 दिन में हुआ था शूट…

Jul 02, 2019 / 06:11 pm

भूप सिंह

ekta kapoor,ekta kapoor,ekta kapoor

जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर को टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। अब तक वह कई पॉपुलर टीवी शो को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक कंट्रोवर्सियल सीन शेयर किया है। इस किसिंग सीन में प्राची देसाई और रामकपूर को लेकर सीरियल ‘कसम से’ में फिल्माया गया था। इस शो में प्राची देसाई ने बानी कपूर और राम कपूर ने मिस्टर वालिया का रोल निभाया था।

3 मिनट का किसिंग सीन 3 दिन में हुआ शूट
एकता कपूर ने सीरियल ‘कसम’ के रोमांटिक सीन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस 3 मिनट के सीन को शूट करने में 3 दिन का समय लगा था। बानी ने मिस्टर वालिया को किस करने से मना कर दिया। ऐसे में 17 सल की बानी को एम्बेरेस होने से बचाने के लिए हमने लाइट और शैडो का यूज किया। ये टीवी इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा चर्चित सीन रहा था। जिसने भी मिस्टर वालिया और बानी का रोमांस मिस कर वो देख सकते हैं।’

ekta kapoor

बनेंगे पुराने शो के रीबूट
टीवी शो कसम से को एक बार फिर से नई कास्ट से बनाने की प्लान‍िंग हो रही है। वैसे इस शो को दोबारा देखने का इंतजार फैंस भी कर रहे हैं। एकता कपूर ने ‘कसौटी ज‍िंदगी’ की को रीबूट करते हुए ‘कसौटी ज‍िंदगी 2’ र‍िलीज कर द‍िया है। शो को र‍िस्पांस भी अच्छा मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले द‍िनों में बालाजी टेलीफिलम्स के कई पुराने हिट शो का रीबूट देखने को मिले।

Hindi News / Entertainment / TV News / एकता ने शेयर किया ऐसा किसिंग सीन, 3 मिनट का सीन 3 दिन में हुआ शूट, देखकर आपके रोंगेटे खड़े हो जाएंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.