TV न्यूज

प्रोड्यूसर ने बताया सच-क्यों एकता कपूर के शोज में दिखाए जाते हैं बोल्ड सीन

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके जो शोज और वेब सीरीज आती हैं, उनमें काफी बोल्ड कंटेट होता है।

Sep 23, 2019 / 07:59 pm

Mahendra Yadav

Ekta kapoor

टीवी की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों और डिजिटल स्पेस में भी सक्रिय हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके जो शोज और वेब सीरीज आती हैं, उनमें काफी बोल्ड कंटेट होता है। हाल में खुद एकता ने एक कार्यक्रम के दौरान इसके बारे में बताया कि उनके शोज में बोल्ड कंटेट क्यों होता है।

 

एकता ने माना कि वे अपनी ऑडियन्स के हिसाब से शो बनाती हैं और वे खुद इंटीमेसी को काफी पसंद करती हैं। एकता ने अपनी एप के बारे में बात करते हुए बताया,’हमने अपनी एप पर ‘मॉम’ नाम का शो भी शुरू किया, इसके अलावा हमारा एक शो ‘वर्डिक्ट’ भी आ रहा है लेकिन कोई भी इन शोज के बारे में बात नहीं करता है। जब भी मैं स्टेज पर होती हूं तो सभी मुझसे हमारे बोल्ड शो ‘गंदी बात’ के बारे में ही बात करते हैं। इससे साफ होता है कि भारतीय इसको लेकर कितने ज्यादा जुनूनी हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि इंटीमेसी एक नेचुरल क्रिया है और मुझे काफी पसंद है।’

 

प्रोड्यूसर ने बताया सच-क्यों एकता कपूर के शोज में दिखाए जाते हैं बोल्ड सीन

साथ ही उन्होंने कहा,’हमारी पूरी कोशिश होती है कि इन शोज में बलात्कार को लेकर कोई जोक्स ना हों और हम अपने शोज के सहारे प्रोग्रेसिव अप्रोच रखते हैं। हमारे टीवी शोज में महिलाओं का बोलबाला होता है और एक्टर्स अच्छे कपड़े पहने खड़े रहते हैं तो कोई भी शख्स अगर ये कहता है कि मेरे टीवी सीरियल्स महिला विरोधी और रिग्रेसिव हैं तो उन्हें एक बार फिर से सोचने की जरूरत है।’

Hindi News / Entertainment / TV News / प्रोड्यूसर ने बताया सच-क्यों एकता कपूर के शोज में दिखाए जाते हैं बोल्ड सीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.