TV न्यूज

संघर्ष के मैदान पर डटी रही आठ वर्षीय बाल कलाकार अस्मि देव, आगामी टीवी शो के लिए किया ये काम

Child Artist Asmidev: बाल कलाकार अस्मि देव ने अपने आगामी टीवी शो ‘जागृति’ के लिए सीखी तीरंदाजी और गुलेल

मुंबईSep 16, 2024 / 08:07 pm

Saurabh Mall

Child Artist Asmidev

TV News: आगामी टीवी शो ‘जागृति-एक नई सुबह’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं आठ वर्षीय बाल कलाकार अस्मि देव ने इस धारावाहिक के लिए अपनी तैयारियों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें वह तीरंदाजी और गुलेल चलाना सीख रही हैं।
Asmi Dev

आठ वर्षीय बाल कलाकार अस्मि देव ने दी प्रतिक्रिया

अस्मि ने अपने चरित्र में प्रामाणिकता लाने के लिए तीरंदाजी और गुलेल चलाने का प्रशिक्षण लिया। इस बारे में अस्मि ने कहा, “मैं शो के इस भाग के लिए उत्साहित और नर्वस दोनों थी। ‘धनुष और बाण’ के साथ-साथ ‘गुलेल’ वाले दृश्यों को शूट करना आसान नहीं है, इसके लिए बहुत ताकत की जरूरत होती है। मुझे यह रोमांचकारी भी लगता है।”
Child-artist-Asmi-Dev
Child-artist-Asmi-Dev
इस धारावाहिक में अस्मि का किरदार जागृति समाज के उन तौर-तरीकों और प्रथाओं पर कुठाराघात करती है, जिन्हें उसके आस-पास के लोग एक आदर्श के रूप में स्वीकार कर चुके हैं। उसकी बेबाकी अक्सर उसे मुसीबत में डाल देती हैं। वह तेज दिमाग वाली, आशावादी और दृढ़ लड़की है। अस्मि समाज की वह आवाज बनेगी, जो अपने समुदाय के लोगों को अपराधी के रूप में अनुचित ब्रांडिंग पर सवाल उठाएगी और उनकी स्वतंत्रता के लिए लड़ेगी।
यह भी पढ़ें: ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ गाने में Mahi Shrivastava ने खूब उड़ाया गरदा, गायिका Karishma Kakkar ने लूटी महफिल

कई धारावाहिक में बाल किरदार की भूमिका निभा चुकी हैं अस्मि

गुरुदेव भल्ला द्वारा निर्मित ‘जागृति-एक नई सुबह’ एक युवा लड़की के सम्मान और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की कहानी है। इसका प्रसारण 16 सितंबर से जी टीवी पर होगा।
बता दें कि अस्मि इससे पहले ‘अनुपमा’ और ‘नीमा डेन्जोंगपा’ जैसे शो में भी बाल किरदार की भूमिका निभा चुकी हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / TV News / संघर्ष के मैदान पर डटी रही आठ वर्षीय बाल कलाकार अस्मि देव, आगामी टीवी शो के लिए किया ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.