TV न्यूज

एनसीसी कैडेट रह चुकी है यह एक्ट्रेस, ली थी स्पेशल ट्रेनिंग, फोटो पोस्ट कर बताया किए कैसे-कैसे काम

तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने एनसीसी के दिनों को याद किया।

Jun 01, 2020 / 04:16 pm

पवन राणा

divyanka tripathi

लॉकडाउन के दौरान कई सेलेब्स ने अपने एल्बम में से पुरानी तस्वीरें खंगाली और बचपन व स्कूल के दिनों को याद किया। अब टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी को भी अपने स्कूल के दिन याद आए। हाल ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जो उनके स्कूल के दिनों की हैं। इनमें वे एनसीसी कैडेट की यूनिफॉर्म में नजर आईं।
दिव्यांका ने बताया कि वे स्कूल के दिनों में एनसीसी कैडेट थीं। साथ ही उन्होंने पोस्ट में बताया कि वे स्कूल के दिनों में क्या-क्या करती थीं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने एनसीसी के दिनों को याद किया। एक्ट्रेस ने लिखा,’आसमान तपती धूप में रह कर अपनी मांसपेशियों को दिखाना हमारे लिए सुंदरता और उपलब्धियां हुआ करती थीं। एनसीसी में हम तब तक जूते चमकाया करते थे, जब तक उसमें हमारे चेहरे ना दिखने लग जाएं। मेडल्स जीत कर लाना हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी हुआ करती थी। हम अपनी कॉलोनी में इतने ज़ोर से शोर मचाते थे कि सभी लोग हमें सुन लें। वो सब ऐसे काम थे जिनका हिस्सा होकर मैंने गर्व महसूस किया।’
बता दें कि दिव्यांका अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इनकी वजह से वे कई बार सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं। इन दिनों अभिनेत्री कोरोना वायरस के कारण पति विवेक दहिया के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं, लेकिन सोशल मीडिया से वह फैंस से जुड़ी हुई हैं। हाल ही दिव्यांका त्रिपाठी ने प्रोडक्शन हाउस खोलने का भी फैसला किया है, जिसका नाम है ‘वन रीजन फिल्म्स’। खास बात ये है कि लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने अपने बिजनेस वेंचर को अंजाम दिया है और अपने वीडियो की लोकप्रियता के बारे में यह फैसला लिया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / एनसीसी कैडेट रह चुकी है यह एक्ट्रेस, ली थी स्पेशल ट्रेनिंग, फोटो पोस्ट कर बताया किए कैसे-कैसे काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.