दिव्या के भाई ने ये साफ किया है कि उनकी बहन के पति गगन के खिलाफ केस किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दिव्या के भाई ने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से घरेलू हिंसा करने का मामला हम जल्द दर्ज कराएंगे। परिवार का आरोप है कि दिव्या के साथ गगन ने मारपीट और मानसिक तौर पर प्रताड़ना की थी। जिसका उन्हें एक खत मिला है। दिव्या के भाई को उसकी अलमारी से 7 नवंबर का एक नोट मिला है जिसमें कई सारी बातों का जिक्र किया गया है। दिव्या ने खत में उसके साथ हुई मारपीट और गालियों का मेंशन किया है।
दिव्या ने अपने साथ हो रहे अत्याचार को लेकर पुलिस को फोन किया था और गगन के खिलाफ 16 नवंबर को एनसी भी दर्ज हुआ था। उसके बाद ही दिव्या को कोरोना हुआ और उनकी तबीयत खराब हो गई। परिवार ने दिव्या को मजबूत रहने के लिए कहा था। उन्हें लग रहा था कि वो जल्द ही ठीक हो जाएगी। दिव्या को निमोनिया भी हुआ था जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया। दिव्या के जाने से उनका पूरा परिवार अभी टूट चुका है।