TV न्यूज

धर्मेन्द्र के मना करने के बावजूद ईशा करना चाहती थीं ये काम, पति की परवाह किए बगैर हेमा ने दिया बेटी का साथ

हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ शो पर नजर आएंगी।

Mar 18, 2020 / 09:39 pm

Mahendra Yadav

Dharmendra and hema

इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ शो पर नजर आएंगी। ईशा किताब ‘अम्मा मिया’ से बतौर लेखिका शुरुआत करने जा रही हैं। यह बुक एक मां से दूसरी मां को दी गई जानकारी, सलाह और रेसिपीज के बारे में है। शो पर हेमा और ईशा ने निजी जिंदगी को लेकर भी बात की। हेमा ने बताया ईशा को बचपन से ही स्पोर्ट्स और डांस में रुचि थी। वो एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थीं और बॉलीवुड में भी कॅरियर बनाना चाहती थीं।

 

आगे उन्होंने बताया कि हालांकि धरम जी यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी डांस करे या बॉलीवुड में कॅरियर बनाए और उन्हें इस बात पर आपत्ति थी। बाद में जब जब उन्हें इस नृत्य के प्रकार के बारे में पता चला जैसा कि मैं करती हूं, और कैसे लोग मेरी और मेरे काम की तारीफ करते हैं, तो उनका मन बदल गया। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटियों के डांसिंग सीखने को स्वीकार कर लिया, साथ ही ईशा के बॉलीवुड डेब्यू को भी मंजूरी दे दी।’

 

धर्मेन्द्र के मना करने के बावजूद ईशा करना चाहती थीं ये काम, पति की परवाह किए बगैर हेमा ने दिया बेटी का साथ

इस शो में आगे ईशा ने अपनी किताब लिखने से जुड़े कुछ किस्से भी बताए कि कैसे उन्होंने घर पर अलग-अलग तरह की रेसिपीज़ की खोज की,जो नई मांओं के लिए मददगार रहेंगी। ईशा ने बताया कि उन्हें यह किताब पूरी करने में एक साल से ज्यादा समय लग गया और उस दौरान वो अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती भी थीं।

Hindi News / Entertainment / TV News / धर्मेन्द्र के मना करने के बावजूद ईशा करना चाहती थीं ये काम, पति की परवाह किए बगैर हेमा ने दिया बेटी का साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.