scriptDevoleena Bhattacharjee ने पति शाहनवाज़ शेख संग शेयर की फोटो, यूजर ने कहा – रेस्ट इन फ्रिज | Devolina Bhattacharjee trolled on sharing photos with husband Shahnawaz Sheikh | Patrika News
TV न्यूज

Devoleena Bhattacharjee ने पति शाहनवाज़ शेख संग शेयर की फोटो, यूजर ने कहा – रेस्ट इन फ्रिज

हाल में ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज़ शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ शादी की थी, जिसके बाद से एक्ट्रेस लगातार ट्रोल हो रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी पति के साथ एक फैमिली फोटो शेयर, जिस पर यूजर्स अजीबो-गरीब कमेंट्स कर रहे हैं।

Dec 17, 2022 / 10:30 am

Vandana Saini

Devoleena Bhattacharjee Husband Shahnawaz Sheikh

Devoleena Bhattacharjee Husband Shahnawaz Sheikh

Devoleena Bhattacharjee Trolled: टीवी का फेमश शो ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ के किरदार से घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज़ शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस उनको बधाई दे रहे हैं, लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनको ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही उनकी शादी की फोटो-वीडियो सामने आ रही हैं उसपर भी यूजर्स नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पति शाहनवाज़ शेख और मां के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसपर उनके फैंस अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स अजीबो-गरीब कमेंट्स कर रहे हैं।

https://twitter.com/hashtag/FamilyAffair?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Wedding) द्वारा शेयर की गई फोटो पर एक ऐसे ही यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘रेस्ट इन फ्रिज’। इतना नहीं एक्ट्रेस ने भी नेगेटिव कमेंट्स करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए ट्रोल के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा ‘कहीं आपकी होने वाली पत्नी-बेटा…आपको ही फ्रिज में ना फिट कर दें’।

इसके बाद वही यूजर देवोलीना के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखता है ‘ये जानकर अच्छा लगा कि आपका बेटा एक शांति प्रेमपूर्ण प्राणी होगा, जिसे आपने एक बार खुद को उजागर किया था। ओला हू उबेर लीना बीबी’। इसके साथ उन्होंने देवोलीना भट्टाचार्जी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल के मर्डर को लेकर ट्वीट किया था।

यह भी पढ़ें

वो सेलेब्स जो इस साल हमेशा के लिए कह गए दुनिया को अलविदा

https://twitter.com/hashtag/sickmind?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Abdulkalam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इतना ही नहीं यूजर के रिप्लाई के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी एक और रिप्लाई देती हैं और लिखती हैं ‘जी बिल्कुल खुद को खुश किस्मत समझूंगी अगर #APJAbdulkalam सर जैसा अपने बेटे को शिक्षा दे पाई तो, लेकिन आप अपने जैसे बिल्कुल मन बनाइएगा। इश्वक आपका भला करें। #toxic’। दोनों के ये कॉल्ड वॉर ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

साथ ही बाकी यूजर्स भी उस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज़ शेख एक दूसरे को पिछले करीब 3 सालों से डेट कर रहे हैं। हालांकि, एक्ट्रेस कभी अपने इस रिश्ते का खुलासा दुनिया के सामने नहीं किया, लेकिन उनके अचानक से शादी के फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया था।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 16 Promo: अब्दू का मजाक उड़ाने पर साजिद को Salman Khan ने सुनाई खरी-खोटी

Hindi News / Entertainment / TV News / Devoleena Bhattacharjee ने पति शाहनवाज़ शेख संग शेयर की फोटो, यूजर ने कहा – रेस्ट इन फ्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो