कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कपल ने कोर्ट मैरिज का फैसला किया क्योंकि शाहनवाज ने अपनी शादी पर कोई पैसा खर्च नहीं किया। हालांकि अब इसपर देवोलीना भट्टाचार्य ने बयान दिया है और खुलकर बात की है।
उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा कि शाहनवाज इंडस्ट्री से नहीं हैं लेकिन वो अच्छे से सेटल्ड हैं फिटनेस इंडस्ट्री में शाहनवाज का खुद का नाम है। अगर मैंने अपनी शादी ग्रैंड लेवल पर की होती या पैसों को फ्लॉन्ट किया होता, तो ट्रोल्स मुझे गोल्ड डिगर बुलाते।
उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा कि शाहनवाज इंडस्ट्री से नहीं हैं लेकिन वो अच्छे से सेटल्ड हैं फिटनेस इंडस्ट्री में शाहनवाज का खुद का नाम है। अगर मैंने अपनी शादी ग्रैंड लेवल पर की होती या पैसों को फ्लॉन्ट किया होता, तो ट्रोल्स मुझे गोल्ड डिगर बुलाते।
यह भी पढ़ें
धमाकेदार होगी 2023 की शुरुआत
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे सोशल मीडिया ट्रोलिंग से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है। वे और शाहनवाज लोगों की बातों से ज्यादा अपनी जिंदगी, फ्यूचर और खुशियों पर फोकस कर रहे हैं।देवोलीना ने कहा मुझे लगता है अगर हम अच्छे हैं तो यूनिवर्स का आशीर्वाद हमारे साथ है। ये हमें आगे बढ़ने और साथ रहने में मदद करेगा। ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया हो, इससे पहले भी ट्रोलर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है।
एक यूजर ने देवोलीना का मजाक उड़ाते हुए उनके बच्चे पर सवाल किया था। यूजर ने उनसे पूछा उनका बेबी हिंदू होगा या मुसलमान? देवोलीना ने इसके जवाब में लिखा, ‘मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन? अगर आपको इतनी बच्चों को लेकर चिंता हो रही है, तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, जाइए एडोप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म और मेरे नियम… आप कौन?’
देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए। हम देख लेंगे और दूसरों के धर्म पर गूगल सर्च करने की बजाए अपने धर्म पर फोकस कीजिए और अच्छे इंसान बनिए। आप जैसों से ज्ञान लेने की मुझे कतई जरूरत नहीं है।’
देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए। हम देख लेंगे और दूसरों के धर्म पर गूगल सर्च करने की बजाए अपने धर्म पर फोकस कीजिए और अच्छे इंसान बनिए। आप जैसों से ज्ञान लेने की मुझे कतई जरूरत नहीं है।’
यह भी पढ़ें