TV न्यूज

Bigg Boss 13: घर में देवोलीना की हुई वापसी, मास्टर माइंड विकास गुप्ता होगें घर से बाहर

बिग बॉस हाउस में लौंटी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
कमर पर चोट लगने से बाहर हुई थी
विकास गुप्ता (Vikas Gupta) होगें घर से बाहर

Dec 20, 2019 / 01:20 pm

Shweta Dhobhal

देवोलीना की बिग बॉस के घऱ में हुई वापसी

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) सीज़न काफी ही मजेदार चल रहा है। इतने सीज़न में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि जब कई लोग बाहर तो कई लोग अंदर आए होगें। कभी कोई बीमारी के चलते बाहर गया, तो कोई अपनी विग को लगवाने के लिए। वहीं कुछ टाइम पहले घर में एक टास्क के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को चोट लगने की वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ गया था। जिसे उनके फैंस काफी नाराज़ दिए थे।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: देर रात बर्तन बजाकर शेफली बग्गा ने उड़ाई घरवालों की नींद, विकास गुप्ता ने बाथरूम में किया बंद

 

वहीं बीते एपिसोड में विकास गुप्ता (Vikas Gupta) अपने दो हफ्तों की एंट्री के बारे में मधुरिमा (Madurima) से बात करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने मधुरिमा को कहा कि उनका बस दो हफ्तों का ही सफ़र था। वहीं अब इस सफ़र को देवोलीना आकर आगे बढ़ाएगी। जिसे सुनने के बाद मधुरिमा काफी परेशान हो जाती है और फूट-फूट कर रोने लगती है।

 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: दोस्ती से प्यार में बदला सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज का रिश्ता, विकास गुप्ता ने खोला ये राज

 

vikas gupta out from house

वहीं दूसरी तरफ देवोलीना की घर में वापसी की खब़र सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि विकास गुप्ता को पिछले सीजन का मास्टर माइंड कहा जाता था। इस सीज़न विकास गुप्ता ने इस टैग को बनाए रखा। घर में आते ही घर में कैप्टेंसी लेकर लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया।

 

 

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 13: घर में देवोलीना की हुई वापसी, मास्टर माइंड विकास गुप्ता होगें घर से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.