TV न्यूज

दीपिका चिखलिया के वेडिंग रिसेप्शन में सुपरस्टार राजेश खन्ना भी आए नजर, देखें UNSEEN फोटो

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) की वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरे हो रही है वायरल
तस्वीरों में राजेश खन्ना (Rajesh Kahnna) भी आए नजर

Apr 25, 2020 / 04:01 pm

Pratibha Tripathi

Deepika Chikhalia’s wedding

नई दिल्ली। रामानंद सागर की रामायण इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है जिसके चलते इस शो की टीआरपी भी काफी तेजी से बड़ रही है। खूबूसरत चेहरे से साक्षात सीता नजर आने वाली दीपिका चिखलिया को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। इस शो के हर सितारे का किरदार दर्शकों के दिल को छू रहा है। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ रही है सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया जिनकी शादी की तस्वीरे काफी वायरल हो रही है। तो आप भी देखिए इनकी कुछ अनसीन तस्वीरे ..

दीपिका की तस्वीरों के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि ये तस्वीर उनके वेडिंग रिस्पेशन की है। जिसमें सबसे खास बात यह है कि उस दौर के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना भी उनके रिस्पेशन में पहुंचे थे।

तस्वीरों में दीपिका बेहद खबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे पर वही हल्की सी मुस्कुराहट देखने को मिल रही है। जो रामायण में मिलती थी।

जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका ने राजेश खन्ना के साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया है। लेकिन सबसे ज्यादा सफलता उन्हें रामायण में सीता के रोल से मिली थी।

दीपिका चिखलिया अब लाइम लाइट से दूर रहती है उनकी दो प्यारी बेटियां हैं, जिनके नाम हैं निधि और जूही है

दीपिका की दोनों बेटियां भी अभी फिल्म की रंगीन दुनिया से कोसो दूर हैं। अभी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वो रामायण के री-टेलीकास्ट के एपिसोड्स देखती हैं तो वो अपने परिवार को हर सीन के पीछे के किस्से भी सुनाती हैं

उनकी बेटियों को भी यह धारावाहिक काफी अच्छा लग रहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / दीपिका चिखलिया के वेडिंग रिसेप्शन में सुपरस्टार राजेश खन्ना भी आए नजर, देखें UNSEEN फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.