सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, सभी कलाकारों ने 6-7 महिने बिना पेमेंट के काम किया और आखिरकार CINTAA ऑफिस में शो के प्रोड्यूसरों (वाइट सैंड प्रोडक्शंस) के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कर दी। इस वेबसाइट ने आदित्य श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कहा कि अभी मैं मंदिर में हूंं बाद में बात करते हैं। लगभग 10 दिन पहले सभी एक्टर्स ने जाकर कंप्लेंट फाइल की थी। आपको बता दें कि CID 1998 में शुरू हुआ था और शो के समाप्त होने तक शो ने 1547 एपिसोड पूरे कर लिए थे और ये शो टीवी इतिहास के सबसे सफल शो में से एक रहा।