नोरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के फेमस आइटम सॉन्ग ‘दिलबर’ पर परफॉर्मेंस दे रही हैं। हालांकि उनका यह डांस पिछले सभी डांस से अलग नजर आ रहा है। सोशल मीडिया की बात करें तो अब तक इस डांस को एक दिन में करीबन आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। नोरा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘रात 8 बजे डांस प्लस 4 में मेरी परफॉर्मेंस देखना ना भूले।’
मीडिया रिपोर्ट के अऩुसार शो के जज Remo D’Souza ने यह गाना अलग अंदाज में कोरियोग्राफ किया है। बता दें, नोरा जल्द ही रेमो की फिल्म ABCD3 में नजर आने वाली हैं। फिल्म की लीड स्टारकॉस्ट में Varun Dhawan और Shraddha Kapoor हैं। बताते चलें कि 2 फरवरी को Dance Plus 4 का ग्रेंड फिनाले हैं। जिसे लेकर दर्शक भी काफी उत्सुक हैं।