TV न्यूज

माधुरी दीक्षित ने पहली बार किया बेली डांस, वीडियो में देखें कैसे डांस देख उड़े ऋतिक रोशन के होश…

हाल में madhuri dixit ने एक ऐसा डांस फॅार्म कर दिखाया जिसे देख सभी हैरान रह गए।

Jul 07, 2019 / 12:13 pm

Riya Jain

madhuri dixit belly dance video viral

बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ) इन दिनों ‘डांस दीवाने 2’ ( dance deewane 2 ) डांस शो को जज कर रही हैं। उनकी डांस की तो पूरी दुनिया फैन है। अपनी अदाओं से माधुरी हमेशा वाहवाही ले जाती हैं। लेकिन हाल में एक्ट्रेस ने एक ऐसा डांस फॅार्म ( madhuri dixit belly dance ) कर दिखाया जिसे देख सभी हैरान रह गए।

https://twitter.com/MadhuriDixit?ref_src=twsrc%5Etfw

हाल में ‘डांस दीवाने 2’ शो में ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ ( Super 30 ) के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान एक बार फिर बच्चों ने अपनी शानदार डांस परफॅार्मेंस देकर ऋतिक को हैरान किया, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान वह माधुरी का बेली डांस देखकर हुए। जी हां, शो के बीच में माधुरी ने एक कंटेस्टेंट के साथ बेली डांस किया।

 

dance-deewane-2-madhuri-dixit-belly-dance

माधुरी का बेली डांस देखकर वहां मौजूद सभी तो खुश हुए ही, वहीं ऋतिक भी ये डांस देखकर चौंक गए और तालियां बजाने लगे। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा ‘माधुरी और शाइना के बेली डांसिंग की एक झलक।’

dance-deewane-2-madhuri-dixit

गौरतलब है की माधुरी हाल में फिल्म ‘टोटल धमाल’ और ‘कलंक’ रिलीज में नजर आई थीं। हालांकि ‘टोटल धमाल’ ( Total Dhamaal ) ने जहां अच्छा बिजनेस किया, वहीं ‘कलंक’ ( kalank ) फ्लॉप हो गई।

Hindi News / Entertainment / TV News / माधुरी दीक्षित ने पहली बार किया बेली डांस, वीडियो में देखें कैसे डांस देख उड़े ऋतिक रोशन के होश…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.