scriptकृष्णा-कश्मीरा ने मनाया अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे, वन नाइट स्टैंड से हुई थी प्यार की शुरुआत | Patrika News
TV न्यूज

कृष्णा-कश्मीरा ने मनाया अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे, वन नाइट स्टैंड से हुई थी प्यार की शुरुआत

कृष्णा और कश्मीरा की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी।

Jun 05, 2018 / 07:24 pm

Mahendra Yadav

कृष्णा-कश्मीरा ने मनाया अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे, वन नाइट स्टैंड से हुई थी प्यार की शुरुआत
1/5

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक और अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया। दोनों ने बेटे Ryan और Krishank के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी दी।

कृष्णा-कश्मीरा ने मनाया अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे, वन नाइट स्टैंड से हुई थी प्यार की शुरुआत
2/5

इस पार्टी में टीवी के कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ पहुंचे। बता दें कि कृष्णा और कश्मीरा सरोगेसी के जरिए 2017 में जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने थे।

कृष्णा-कश्मीरा ने मनाया अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे, वन नाइट स्टैंड से हुई थी प्यार की शुरुआत
3/5

हालांकि कश्मीरा की चाहत थी उनके एक बेटी जरूर हो। एक बार साक्षात्कार में उन्होंने कहा भी था कि 'हम बेटी को गोद भी ले सकते हैं। हम अपने घर में एक बेटी जरूर लाना चाहते हैं।

कृष्णा-कश्मीरा ने मनाया अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे, वन नाइट स्टैंड से हुई थी प्यार की शुरुआत
4/5

कृष्णा और कश्मीरा की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी। पहले से शादीशुदा कश्मीरा को पहली नजर में कृष्णा से प्यार हो गया था।

कृष्णा-कश्मीरा ने मनाया अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे, वन नाइट स्टैंड से हुई थी प्यार की शुरुआत
5/5

उनके प्यार की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी। पहली मुलाकात के बाद ही दोनों दोस्त से लवर बन गए थे।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / कृष्णा-कश्मीरा ने मनाया अपने जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे, वन नाइट स्टैंड से हुई थी प्यार की शुरुआत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.