अपने घर में पोछा लगा रही हैं, और पोछा मारने से भारती की हालत खराब है, पोछा लगते हुए भारती सिंह कहती हैं, “अगर आपको लगे की आपका घर छोटा है तो एक बार पूरे घर में पोंछा लगा कर देखना आपका घर गांव जितना लगने लगेगा.”। भारती अपने कॉमेडी वाले अंदाज में आगे लिखती हैं- “अभी कुछ दिन पहले मैंने हर्ष से बोला था कि घर छोटा है, बड़ा घर लेना है, पर अब नहीं कहूंगी, सच्ची यार, जब काम करो, तब पता चलता है.” वैसे भारती सिंह का हर वीडियो काफी पसंद किया जाता है, लेकिन यह वीडियो लोग खूब देख भी रहे हैं और जम कर कमेंट भी कर रहे हैं।
अपने घर में पोछा लगा रही हैं, और पोछा मारने से भारती की हालत खराब है, पोछा लगते हुए भारती सिंह कहती हैं, “अगर आपको लगे की आपका घर छोटा है तो एक बार पूरे घर में पोंछा लगा कर देखना आपका घर गांव जितना लगने लगेगा.”। भारती अपने कॉमेडी वाले अंदाज में आगे लिखती हैं- “अभी कुछ दिन पहले मैंने हर्ष से बोला था कि घर छोटा है, बड़ा घर लेना है, पर अब नहीं कहूंगी, सच्ची यार, जब काम करो, तब पता चलता है.” वैसे भारती सिंह का हर वीडियो काफी पसंद किया जाता है, लेकिन यह वीडियो लोग खूब देख भी रहे हैं और जम कर कमेंट भी कर रहे हैं।