TV न्यूज

कॉमेडियन भारती सिंह नही चाहती बड़ा घर, जानें इसके पीछे की खास वजह देखें Video

भारती सिंह का वीडियो हुआ वायरल
घर में पोछा लगाती नजर आईं कॉमेडियन

Apr 02, 2020 / 10:00 am

Pratibha Tripathi

Comedian Bharti Singh

नई दिल्ली: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) रियलिटी शो से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह आपनी अलग पहचान कायम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों भारती सिंह का एक वीडियो लोग काफी देख रहे है, दरअसल जो वीडियो देखा जा रहा है उसमें भारती सिंह (Bharti Singh) घर में पोछा लगा रही हैं, इस वक़्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कठिन दौर से गुजर रही है, इससे भारत भी अछूता नहीं है, देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगा है, ऐसे में पूरा देश अपने घरों के भीतर है, सेलेब्स भी घरों में हैं, कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh)

अपने घर में पोछा लगा रही हैं, और पोछा मारने से भारती की हालत खराब है, पोछा लगते हुए भारती सिंह कहती हैं, “अगर आपको लगे की आपका घर छोटा है तो एक बार पूरे घर में पोंछा लगा कर देखना आपका घर गांव जितना लगने लगेगा.”। भारती अपने कॉमेडी वाले अंदाज में आगे लिखती हैं- “अभी कुछ दिन पहले मैंने हर्ष से बोला था कि घर छोटा है, बड़ा घर लेना है, पर अब नहीं कहूंगी, सच्ची यार, जब काम करो, तब पता चलता है.” वैसे भारती सिंह का हर वीडियो काफी पसंद किया जाता है, लेकिन यह वीडियो लोग खूब देख भी रहे हैं और जम कर कमेंट भी कर रहे हैं।

अपने घर में पोछा लगा रही हैं, और पोछा मारने से भारती की हालत खराब है, पोछा लगते हुए भारती सिंह कहती हैं, “अगर आपको लगे की आपका घर छोटा है तो एक बार पूरे घर में पोंछा लगा कर देखना आपका घर गांव जितना लगने लगेगा.”। भारती अपने कॉमेडी वाले अंदाज में आगे लिखती हैं- “अभी कुछ दिन पहले मैंने हर्ष से बोला था कि घर छोटा है, बड़ा घर लेना है, पर अब नहीं कहूंगी, सच्ची यार, जब काम करो, तब पता चलता है.” वैसे भारती सिंह का हर वीडियो काफी पसंद किया जाता है, लेकिन यह वीडियो लोग खूब देख भी रहे हैं और जम कर कमेंट भी कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / कॉमेडियन भारती सिंह नही चाहती बड़ा घर, जानें इसके पीछे की खास वजह देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.