scriptChhota Bheem की शादी राजकुमारी Indumati से होने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा | chhota bheem makers statement after bheem marry indumati over chutki | Patrika News
TV न्यूज

Chhota Bheem की शादी राजकुमारी Indumati से होने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

भीम और इंदुमति की शादी से नाराज ट्विटर यूजर्स (Twitterati on Chhota Bheem Indumati)
मेकर्स ने छोटा भीम की इंदुमति से शादी पर दी सफाई (Chhota Bheem Makers Statement)
चुटकी के लिए न्याय की हो रही मांग (Justice for chutki)

Jun 07, 2020 / 12:32 am

Neha Gupta

Chhota Bheem Makers Clarification

Chhota Bheem Makers Clarification

नई दिल्ली | टीवी पर आने वाला बच्चों का फेवरेट कार्टून छोटा भीम (Cartoon Chhota Bheem) इन दिनों काफी चर्चाओँ में बना हुआ है। दरअसल ऐसी खबरें थीं कि छोटा भीम अपनी बेस्टफ्रेंड चुटकी (Chukti) से शादी करने के बजाए ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमति से शादी (Chhota Bheem Married Indumati) कर लेता है। जिसके बाद ट्विटर पर बवाल मच गया, यूजर्स चुटकी (Justice for chutki) के लिए न्याय मांगने लगे। ट्विटर यूजर्स का कहना था कि ये गलत है भीम की शादी चुटकी से ही होनी चाहिए। छोटा भीम कार्टून को लेकर जैसी ही ये खबर फैली कि अंत में भीम की शादी इंदुमति से हो जाती है, ट्विटर पर #JusticeForChutki ट्रेंड करने लगा। साथ में शो में मेकर्स को भी काफी बुरा भला कहा गया जिसको लेकर अब वो खुद सामने आ गए हैं। मेकर्स ने छोटा भीम की इंदुमति से शादी पर सच (Chhota Bheem Makers Statement) बताया है।

https://twitter.com/hashtag/JusticeForChutki?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

छोटा भीम कार्टून के मेकर्स ने अपनी सफाई पेश (Chhota Bheem Makers Clarification) करते हुए कहा कि ये झूठ है। उन्होंने लिखा- ग्रीन गोल्ड एनिमेशन की तरफ से छोटा भीम के मेकर्स अपने सभी फैंस और सपोर्ट्स का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने छोटा भीम के किरदार को इतना प्यार दिया। हम बताना चाहते हैं कि शो के सभी किरदार छोटा भीम, चुटकी और इंदुमति अभी भी बच्चे हैं। वायरल न्यूज बता रही है कि इनकी शादी हो गई है जो झूठ (Bheem did not marry Indumati) है और हम रिक्वेस्ट करते हैं ऐसे कमेंट करने से बचें। हमारे फेवरेट बच्चों को बच्चा ही रहने दें और उनकी मासूम सी जिंदगी में प्यार और शादी जैसी चीजे ना लाएं।

बता दें कि छोटा भीम कार्टून को लेकर ये खबर सामने आई थी कि भीम की शादी चुटकी से ना होकर राजकुमारी इंदुमति (Rajkumari Indumati) से हो जाती है। जबकि भीम की सबसे अच्छी दोस्त चुटकी रही है। ऐसे में ट्विटर पर यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने चुटकी के लिए न्याय मांगना शुरू कर दिया। यहां तक कि छोटा भीम के किरदार पर कई मीम्स (Chhota Bheem memes viral) भी वायरल होने लगे थे लेकिन मेकर्स ने सच बताकर अब इसपर विराम लगा दिया है। छोटा भीम बच्चों का बेहद फेवरेट कार्टून है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Chhota Bheem की शादी राजकुमारी Indumati से होने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो