छोटा भीम कार्टून के मेकर्स ने अपनी सफाई पेश (Chhota Bheem Makers Clarification) करते हुए कहा कि ये झूठ है। उन्होंने लिखा- ग्रीन गोल्ड एनिमेशन की तरफ से छोटा भीम के मेकर्स अपने सभी फैंस और सपोर्ट्स का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने छोटा भीम के किरदार को इतना प्यार दिया। हम बताना चाहते हैं कि शो के सभी किरदार छोटा भीम, चुटकी और इंदुमति अभी भी बच्चे हैं। वायरल न्यूज बता रही है कि इनकी शादी हो गई है जो झूठ (Bheem did not marry Indumati) है और हम रिक्वेस्ट करते हैं ऐसे कमेंट करने से बचें। हमारे फेवरेट बच्चों को बच्चा ही रहने दें और उनकी मासूम सी जिंदगी में प्यार और शादी जैसी चीजे ना लाएं।
बता दें कि छोटा भीम कार्टून को लेकर ये खबर सामने आई थी कि भीम की शादी चुटकी से ना होकर राजकुमारी इंदुमति (Rajkumari Indumati) से हो जाती है। जबकि भीम की सबसे अच्छी दोस्त चुटकी रही है। ऐसे में ट्विटर पर यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने चुटकी के लिए न्याय मांगना शुरू कर दिया। यहां तक कि छोटा भीम के किरदार पर कई मीम्स (Chhota Bheem memes viral) भी वायरल होने लगे थे लेकिन मेकर्स ने सच बताकर अब इसपर विराम लगा दिया है। छोटा भीम बच्चों का बेहद फेवरेट कार्टून है।