कपिल शर्मा के नए सीजन का प्रोमो रिलीज होने के बाद चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) का एक बयान खूब वायरल हुआ था। इस बताय में उन्होंने कहा था कि मैं द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं होने वाला हूं और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है। मैं बस ब्रेक लेना चाहता हूं, जिसके बाद लोगों ने मान लिया था कि वो शो में नहीं दिखेंगे, लेकिन वो वापस लौ आए हैं। हालांकि इस बार उनके किरदार में थोड़ा बदलाव किया गया है। झंडा सिंह, राजू और चंदू चायवाले की जगह इस बार वो चंदू इडली वाला बनकर आए हैं। साथ ही साथ इस बार उन्होंने अपनी वाइफ पुष्पा के साथ एंट्री ली है।
वहीं इससे पहले खबर आई थी कि भारती सिंह शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। इसके पीछे की वजह खुद भारती सिंह ने बताई है। कॉमेडियन ने बताया कि द कपिल शर्मा शो से पहले वे (कपिल शर्मा) लंबा ब्रेक चाहते थे क्योंकि उनका दूसरा शो लंबा चलना था, लेकिन फिर वे जल्दी आ गए और शो शुरू हो गया। मैं कहीं और कमिटमेंट कर चुकी हूं। मैं ‘सा रे गा मा पा’ के लिए कमिटमेंट कर चुकी हूं। लेकिन अगर ‘सा रे गा मा पा’ और ‘द कपिल शमा शो’ की टाइमिंग क्लैश हुई तो आप मुझे शो में आते-जाते देख सकेंगे।
भारती ने आगे कहा कि अब मैं एक मां भी हूं। इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत मत बनाइए। लेकिन आप मुझे कभी-कभी देख सकेंगे।
भारती ने आगे कहा कि अब मैं एक मां भी हूं। इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत मत बनाइए। लेकिन आप मुझे कभी-कभी देख सकेंगे।