TV न्यूज

The Kapil Sharma Show: ये क्या! पहले दी शो छोड़ने की खबर, अब पहले ही एपिसोड में ही धमक पड़े कॉमेडियन

‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन ने फाइनली टीवी पर दस्तक दे दी है। शो की वापसी से दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन वहीं पुराने कुछ चेहरों को मिस भी कर रहे हैं। शो से कई लोगों का पत्ता साफ हो चुका है। कुछ दिन पहले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने भी कहा था कि इस बार वो शो में नहीं दिखेंगे, लेकिन पहले ही एपिसोड में दिखकर उन्होंने सबको चौका दिया है।

Sep 13, 2022 / 11:05 am

Shweta Bajpai

chandan prabhakar seen in the kapil sharma show first episode after news of he is leaving show

जी हां हाल ही में चंदन प्रभाकर ने एक बयान में कहा था कि वो शो में नजर नहीं आएंगे, लेकिन अब उनकी एंट्री ने सबको चौका दिया है। कभी हरपाल सिंह तो कभी राजू और चंदू चायवाला बनकर लोगों को दुदगुदाने वाले चंदन शो के पहले एपिसोड में ही नजर आए उन्हें देखकर जहां फैंस सरप्राइज हुए तो वहीं उनकी खुशी का ठिकाना भी नहीं रहा। इसका मतलब साफ है कि चंदन दर्शकों की फिरकी ले रहे थे। लोगों का कहना है कि या तो चंदन का शो छोड़ने का दावा झूठा था, वहीं कुछ की मानें तो प्रोमो और शुरुआती एपिसोड शूट होने के बाद चंदन ने शो छोड़ने का फैसला लिया है।
कपिल शर्मा के नए सीजन का प्रोमो रिलीज होने के बाद चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) का एक बयान खूब वायरल हुआ था। इस बताय में उन्होंने कहा था कि मैं द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं होने वाला हूं और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है। मैं बस ब्रेक लेना चाहता हूं, जिसके बाद लोगों ने मान लिया था कि वो शो में नहीं दिखेंगे, लेकिन वो वापस लौ आए हैं। हालांकि इस बार उनके किरदार में थोड़ा बदलाव किया गया है। झंडा सिंह, राजू और चंदू चायवाले की जगह इस बार वो चंदू इडली वाला बनकर आए हैं। साथ ही साथ इस बार उन्होंने अपनी वाइफ पुष्पा के साथ एंट्री ली है।
chandan prabhakar
वहीं इससे पहले खबर आई थी कि भारती सिंह शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। इसके पीछे की वजह खुद भारती सिंह ने बताई है। कॉमेडियन ने बताया कि द कपिल शर्मा शो से पहले वे (कपिल शर्मा) लंबा ब्रेक चाहते थे क्योंकि उनका दूसरा शो लंबा चलना था, लेकिन फिर वे जल्दी आ गए और शो शुरू हो गया। मैं कहीं और कमिटमेंट कर चुकी हूं। मैं ‘सा रे गा मा पा’ के लिए कमिटमेंट कर चुकी हूं। लेकिन अगर ‘सा रे गा मा पा’ और ‘द कपिल शमा शो’ की टाइमिंग क्लैश हुई तो आप मुझे शो में आते-जाते देख सकेंगे।

भारती ने आगे कहा कि अब मैं एक मां भी हूं। इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत मत बनाइए। लेकिन आप मुझे कभी-कभी देख सकेंगे।

Hindi News / Entertainment / TV News / The Kapil Sharma Show: ये क्या! पहले दी शो छोड़ने की खबर, अब पहले ही एपिसोड में ही धमक पड़े कॉमेडियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.