TV न्यूज

जब ‘चंदू चायवाले’ की पत्नी ने उड़ाए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के होश, मुड़-मुड़ कर देखने लगे सब लोग

कपिल के दोस्त चन्दन प्रभाकर यानी चंदू जो कि कपिल के शो में चंदू चायवाले का रोल करते थे, वे वे भी अपनीपत्नी के साथ इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे….

Dec 28, 2018 / 08:01 pm

Amit Singh

chandan prabhakar

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने 12 दिंसबर को अपनी बचपन के दोस्त गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की। उनकी शादी में कपिल ने कई बड़े स्टार्स को इनवाइट किया, लेकिन कपिल के कुछ दोस्त और रिश्तेदार के अलावा कोई भी सितारा शादी में नजर नहीं आया।

कपिल ने 14 दिसंबर को अपनी शादी का पहला रिसेप्शन अमृतसर में रखा और 24 दिसंबर को उन्होंने मुंबई में दूसरा रिसेप्शन फिल्मी सितारों के लिए जे डब्ल्यू मेरियट में दिया। मुंबई वाला रिसेप्शन कपिल ने केवल फिल्मी सितारों के लिए रखा था।
 

chandan prabhakar

‘चंदू चायवाले’ पत्नी ने उड़ाए सितारों के होश
कपिल की शादी के मुंबई वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुई। कपिल के दोस्त चन्दन प्रभाकर यानी चंदू जो कि कपिल के शो में चंदू चायवाले का रोल करते थे, वे वे भी अपनीपत्नी के साथ इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। रिसेप्शन पार्टी में चन्दन की पत्नी के आगे सभी अभिनेत्रियां फीकी पड़ गई।

Hindi News / Entertainment / TV News / जब ‘चंदू चायवाले’ की पत्नी ने उड़ाए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के होश, मुड़-मुड़ कर देखने लगे सब लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.