TV न्यूज

जब राम कपूर और साक्षी के बीच इंटीमेट सीन को लेकर मचा था बवाल, प्रोड्यूसर को मांगनी पड़ी थी माफी !

राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच करीब 17 मिनट का सबसे लंबा इंटीमेट सीन फिल्माया गया था।

Sep 01, 2018 / 04:17 pm

Preeti Khushwaha

ram kapoor

टीवी के महंगे एक्टर्स में शुमार राम कपूर का आज जन्मदिन है। उनक जन्म दिल्ली में हुआ था। वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पूरी की है। राम कपूर को एक्टिंग का शौक बचपन से ही है। उन्होंने पहली बार 9वीं क्लास में एक स्टेज शो में हिस्सा लिया था। साल 2011 में शुरू हुए सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से वह चर्चा में आए थे। इस सीरियल में उनके और साक्षी के बीच का इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा। आज हम आपको राम कपूर के जीवन से जुड़ी कई बाते बताने जा रहे हैं जिनके बारे में कम लोग ही जानते होंगे।

17 मिनट का सबसे लंबा इंटीमेट सीन:
सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में उनके अपोजिट एक्ट्रेस साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में थीं। सीरियल में राम कपूर ने एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया था। सीरियल में दोनों स्टार्स का इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा। बताया जाता है प्रोड्यूसर एकता कपूर ने टीवी पर पहली बार इतना लंबा लव मेकिंग सीन शूट किया था। राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच करीब 17 मिनट का सबसे लंबा इंटीमेट सीन फिल्माया गया था।

 

किसिंग सीन को लेकर थे शर्मिंदा:
सीरियल में इटीमेट सीन के साथ ही किसिंग सीन भी था। बताया जाता है कि राम और साक्षी ने इस किसिंग सीन को कुछ ही रीटेक में फाइनल कर दिया। लेकिन दोनों इस सीन को लेकर एक दूसरे से काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे। वहीं इस लिप-लॉक सीन के बाद विवाद भी हुए। कई महीनों तक इन सीन्स के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल होते रहे। वहीं महज इस एक एपिसोड की वजह से ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ने रिकॉर्ड टीआरपी हासिल की थी।

 

ram kapoor

एकता ने मानी अपनी गलती:
जहां इंटीमेट सीन की वजह से रातों रात इस शो के टीआरपी ने रिकॉर्ड बनाया। वहीं दूसरी ओर इसमें भारी गिरावट हुई। बाद में एकता कपूर ने भी माना कि ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच लव मेकिंग सीन दिखाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। यहीं नहीं उन्होेंने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

Hindi News / Entertainment / TV News / जब राम कपूर और साक्षी के बीच इंटीमेट सीन को लेकर मचा था बवाल, प्रोड्यूसर को मांगनी पड़ी थी माफी !

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.