मंदी में बिजनेस हो गया था ठप्प
करण टैकर एक्टर बनने से पहले अपने पापा का बिजनेस देखते थे। साल 2008 में मंदी के कारण उनका पूरा बिजनेस नुकसान में चला गया। एक्टर के पास कुछ कपड़े के स्टोर थे, जो बंद हो गए थे। उनके पास स्टॉक रखने तक की कोई जगह नहीं थी, जिसके कारण एक्टर ने पूरा स्टॉक छोड़ दिया था। करण ने कपड़े बेचने के लिए ‘एक खरीदें छह मुफ्त पाएं’ जैसे ऑफर भी दिए, लेकिन इससे कुछ नहीं हुआ और वह कर्ज में डूब गए। यह भी पढ़ें
सलमान खान की शादी को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा?
करण टैकर ने की नौकरी की तलाश
बिजनेस में नुकसान होने के बाद गुजारे के लिए करण टैकर ने एक अच्छी नौकरी की तलाश शुरू की। उन्होंने एक एयरलाइन में भी नौकरी के लिए कोशिश की। इस बीच करण को एक फेस क्रीम ब्रांड का विज्ञापन ऑफर हुआ, जिसके लिए उन्हें 3 लाख रुपये मिले। उस वक्त करण के लिए 22 दिनों के लिए 3 लाख रुपये मिलना बड़ी बात थी। इसके बाद करण ने अपने पापा से कहा कि वह यही काम करना चाहते हैं क्योंकि इस काम से उनकी स्थिति जल्दी ठीक हो सकती है। यह भी पढ़ें