TV न्यूज

जब ‘बिग बॉस’ में पार हुई हदें: किसी ने किया लिपलॉक तो कुछ प्रतियोगी इंटीमेट होते कैमरे में हुए कैद

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के कई प्रतियोगी ऐसे रहे हैं, जो अपने रोमांटिक और इंटीमेट सीन्स को लेकर चर्चा में रहे। कई बार प्रतियोगियों ने बोल्डनेस की हदें भी पार कर दीं। इन पर काफी बवाल भी मचा। आइए जानते हैं इन जोड़ियों और उनके इंटीमेट पलों के बारे में—

Aug 07, 2021 / 10:19 pm

पवन राणा

मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ प्रतियोगियों के रोमांस और लड़ाई को लेकर चर्चा में रहता है। हर सीजन में कोई न कोई रोमांटिक जोड़ी बनती है, उनमें स्क्रीन रोमांस और कभी-कभार इंटीमेट होते हुए के सीन दिखाए जाते हैं। हालांकि हाल के वर्षों में इंटीमेट सीन्स कम हो गए हैं। शुरूआती सीजन में ऐसा बहुत देखने को मिलता था। कई बार प्रतियोगी लिपलॉक करते, तो कभी इंटीमेट होते देखे गए। इन पर काफी बवाल भी मचा। आइए जानते हैं ऐसी ही जोड़ियों के बारे में जो बिग बॉस में अपने झगड़ों या विवादों के लिए नहीं, इंटीमेट होने को लेकर चर्चा में रहे।

गौहर खान और कुशाल टंडन

‘बिग बॉस’ में गौहर खान और कुशाल टंडन की करीबियां देखने को मिलीं। इनकी जोड़ी को ‘गौशल’ का नाम दिया गया था। दोनों का ‘बिग बॉस’ में एक इंटीमेट सीन भी वायरल हुआ था। हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों न केवल अलग हो गए बल्कि विरोधी बयान देने लगे।

यह भी पढ़ें

महज 18 साल की उम्र में Dolly Bindra ने ली थी बॉलीवुड में एंट्री, ‘टल्ली बाबा’ पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना

bigg_boss_intime_karisham_tanna.png

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जोड़ी ने भी ‘बिग बॉस’ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दोनों के बीच काफी नजदीकियां शो के दौरान देखने को मिली। बताया जाता है कि इनकी इंटीमेसी स्क्रिप्टेड थी। इसका खुलासा शो खत्म हो जाने पर हुआ।


यह भी पढ़ें

करिश्मा तन्ना ने शेयर की अपनी बेहद ही हॉट तस्वीरें, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं वायरल

किश्वर मर्चेंट और सुयेश रॉय

bigg_boss_intime_kishwar.png
किश्वर मर्चेंट और सुयेश रॉय के बीच नजदीकियों ने काफी लाइमलाइट बटोरी। दोनों को ‘बिग बॉस’ में बेहद नजदीक आते देखा गया। इससे शो को जरूरी टीआरपी भी मिली।

पुनीत शर्मा और बंदगी कालरा

bigg_boss_intime_puneet.png

पुनीत शर्मा और बंदगी कालरा की जोड़ी ने ‘बिग बॉस’ में धमाल मचाया था। शो में दोनों को काफी इंटीमेट होते दिखाया गया। इनका लिपलॉक सीन भी काफी चर्चा में रहा।

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली

bigg_boss_intime_tanisha.png

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की इंटीमेसी ‘बिग बॉस’ में इतनी ज्यादा हो गई थी कि सलमान को उन्हें वार्निंग देनी पड़ी। दोनों अक्सर इमोशन और इंटीमेट हो जाते थे।

वीना मलिक और अश्मित पटेल

bigg_boss_intime_veena_mailk.png

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अश्मित पटेल के साथ जो सुर्खियां ‘बिग बॉस’ के दौरान बटोरी, वो शायद ही किसी अन्य प्रतियोगी कर पाया। दोनों शो के दौरान कई बार रोमांटिक होते देखे गए। उनका एक लिपलॉक सीन भी कैप्चर किया गया।

Hindi News / Entertainment / TV News / जब ‘बिग बॉस’ में पार हुई हदें: किसी ने किया लिपलॉक तो कुछ प्रतियोगी इंटीमेट होते कैमरे में हुए कैद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.