
किस हाल में हैं बिग बॉस विनर
Bigg Boss Winner: बिग बॉस का 17वां सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 28 जनवरी को बिग बॉस ग्रैंड फिनाले होने वाला है। शो अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। बिग बॉस को उनके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। लोगों को अब इस सीजन के विनर इंतजार है। अब तक 16 सीजन टीवी पर आ चुके है। इसमें कई जाने-माने सितारों ने भी हिस्सा लिया है और ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि ट्रॉफी अपने नाम करवाने के बाद भी इन्हें करियर में कोई सफलता नहीं मिली। वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने भले ही ट्रॉफी तो नहीं जीती लेकिन अपने फैन्स और ऑडियंस का दिल जीत लिया। आज आपको उन स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने ट्रॉफी तो जीती पर उनका करियर में ज्यादा सक्सेस नहीं मिली।
शिल्पा शिंदे
भाभी जी घर पर हैं में भाभीजी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर बनी थीं। वो इस शो की स्ट्रांग कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने शो का खिताब अपने नाम किया था। पर बिग बॉस में जीत हासिल करने के बाद शिल्पा किसी शो में नजर नहीं आईं।
जूही परमार
बिग बॉस 5 की विनर बनी जूही परमार साल 2018 के बाद किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं। बता दें, जूही एक इंडियन एंकर, एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर हैं, उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में खूब काम किया है। उन्हें कुमकुम एक प्यारा सा बंधन सीरियल से काफी फेम मिली।
दीपिका कक्कड़
बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली दीपिका कक्कड़ अब टीवी की दुनिया से काफी दूर हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है, तो फिलहाल वे अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिजी हैं। दीपिका का एक अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वो काफी एक्टिव रहती हैं।
यह भी पढ़ें:
‘पत्रकार पोपटलाल’ की दुल्हन बनेगी ये एक्ट्रेस, खूबसूरती के मामले में बबिता जी को भी कर दिया फेल
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था। मनवीर ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने बिग बॉस 10 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए।
Published on:
26 Jan 2024 04:38 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
