‘बहू हमारी रजनी कांत’ फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ‘बिग बॉस’ ओटीटी की सबसे महंगी प्रतिभागी हैं। उन्हें हर हफ्ते इस शो के लिए 5 लाख रुपए मिलते हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बहन शमिता शेट्टी को एक बार फिर से ‘बिग बॉस’ में मौका दिया गया है। हाल ही में राज कुंद्रा के अश्लील वीडियोज मामले में फंसने के बाद शमिता को ट्रोल किया गया था। लोगों का कहना था कि उनकी एंट्री राज कुंद्रा के मामले के उजागर होने के बाद टीआरपी के लिए शमिता को लिया गया है। शमिता को हर हफ्ते 3.5 लाख रुपए मिलते हैं।
कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का ब्रालेस फोटोशूट आया सामने, शो में लगाएंगी हॉटनेस का तड़का
एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। फिलहाल वे शो में नहीं हैं, क्योंकि हाल ही उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। उर्फी ने हर सप्ताह के 2.75 लाख रुपए चार्ज किए।
दिव्या अग्रवाल और शमिता की दोस्ती और लड़ाई ‘बिग बॉस’ ओटीटी की सुर्खियां बनी हुई हैं। दिव्य ने कई एमटीवी शोज में शिरकत की है। उन्हें हर हफ्ते के 2 लाख रुपए मिलते हैं।
करण नाथ को अब तक ‘बिग बॉस’ ओटीटी में बहुत पसंद किया गया है। उनकी हर सप्ताह की फीस 1.75 लाख रुपए बताई जाती है।
‘बिग बॉस’ ओटीटी के घर की अंदर की तस्वीरें आई सामने, ऐसा दिखता है बेडरूम व कीचन
पॉपुलर पंजाबी गायक मिलिंद गाबा को ‘बिग बॉस’ ओटीटी में हर सप्ताह 1.75 लाख रुपए बतौर फीस दिए जाते हैं। मिलिंद के गाने बेहद पॉपुलर हैं।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मुस्कान जट्टाना भी ‘बिग बॉस’ ओटीटी में छाई हुई हैं। उन्हें हर वीक 1.75 लाख रुपए की फीस दिए जाने की चर्चा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी ‘बिग बॉस’ ओटीटी में धमाल मचा रही हैं। उन्हें भी मुस्कान जट्टा की तरह हर सप्ताह 1.75 लाख रुपए बतौर फीस दिए जाते हैं।
सिंगर नेहा भसीन की बोल्डनेस ‘बिग बॉस’ ओटीटी में ही नहीं, बल्कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी दिखाई देती है। वह हर सप्ताह 2 लाख रुपए फीस लेती हैं।
कोरियोग्राफर निशांत भट्ट पर शमिता शेट्टी आरोप लगा चुकी हैं। निशांत को हर सप्ताह 1.2 लाख रुपए बतौर फीस मिलते हैं।
प्रतीक सहजपाल ‘बिग बॉस’ ओटीटी के सबसे कम फीस पाने वाले प्रतिभागी हैं। उन्हें हर सप्ताह 1 लाख रुपए मिलते हैं।
जीशान खान भी ‘बिग बॉस’ ओटीटी में एक जानामाना नाम हैं। वे ‘कुमकुम भाग्य’ शो में नजर आ चुके हैं। उन्हें हर सप्ताह फीस के रूप में 2.5 लाख रुपए मिलते हैं।