TV न्यूज

बिग बॉस की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी शर्मा को पहचानना हुआ मुश्किल, मिला तगड़ा आॅफर

लोकेश कुमारी शर्मा ने अब अपना मेकओवर कर लिया है। वह पहले से कहीं ग्लैमरस और फिट नजर आ रही हैं।

Feb 12, 2018 / 06:51 pm

पवन राणा

1/5

मुंबई। बिग बॉस रियलिटी शो ने कई प्रतिभागियों की किस्मत खोली है। इसमें शामिल हुए कंटेस्टेंट या तो गुमनाम हो गए या फिर सफलता की सीढ़ियां चढ़ गए। सफलता का स्वाद चखने वालों में अब एक और नाम जुड़ गया है।

2/5

ये नाम है पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी लोकेश कुमारी शर्मा का। लोकेश कुमारी शर्मा ने अब अपना मेकओवर कर लिया है। वह पहले से कहीं ग्लैमरस और फिट नजर आ रही हैं।

3/5

खबरों की मानें तो लोकेश को अभी एक तमिल फिल्म का आॅफर आया है। इसमें वह लीडिंग तमिल स्टार के साथ काम करेंगी।

4/5

शूटिंग मार्च में शुरू होने की खबरें हैं। बिग बॉस 10 में लोकेश अपने एटिटयूड की वजह से चर्चा में आई थी।

5/5

मीडिया रिपोर्टस में अब कहा जा रहा है कि लोकेश ने फिल्मों में एंट्री के साथ ही अपना नाम भी बदल लिया है। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली लोकेश अब अपने आपको लवी शर्मा कहलवाना पसंद करती हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / बिग बॉस की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी शर्मा को पहचानना हुआ मुश्किल, मिला तगड़ा आॅफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.