इस टास्क को लेकर हुई कड़ी आलोचना
बिग बॉस कन्नड़ 11 को लेकर विवाद हेवन और हेल यानी स्वर्ग और नर्क नाम के एक टास्क से शुरू हुआ, जिसमें कंटेस्टेंट्स को जेल जैसी सेटिंग समेत कई वर्गों में अलग-अलग किया गया था। इससे मानवाधिकार उल्लंघन की चिंता पैदा हो गई क्योंकि इसमें फीमेल कंटेस्टेंट को कई-कैमरों के बीच प्राइवेसी नहीं दी गई। इन आरोपों के बाद शो को फीमेल कंटेस्टेंट की प्राइवसी के उल्लंघन के लिए पुलिस नोटिस मिला। यह याचिका व्यवसाय प्रक्रिया संहिता आदेश 39 नियम 1 और 2 के साथ धारा 151 के तहत दायर की गई थी। यह भी पढ़ें
गोलीकांड के 17 दिन बाद अब कैसी है गोविंदा की तबीयत? यहां देखें वीडियो
पुलिस ने शुरू की जांच
बिग बॉस कन्नड़ में हुए इस विवाद को लेकर कुंबलगोडु पुलिस ने शो के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू की। उन्होंने इस टाक्स के रॉ फुटेज और ऑडियो की मांग की। इसके अलावा पुलिस ने 5 फीमेल कंटेस्टेंट के बयान भी दर्ज किए हैं, जिन्हें टास्क के दौरान जेल जैसे माहौल में रखा गया था। हालांकि, कंटेस्टेंट्स ने कथित तौर पर मानवाधिकारों के किसी भी उल्लंघन को नकार दिया और कहा कि सब कुछ उनकी सहमति से किया गया था। यह भी पढ़ें