‘टिकट टू फिनाले’ के हकदार बने ये 2 कंटेस्टेंट
मेकर्स को ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए 2 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। जिसमें पहला नाम विवियन डीसेना का है जबकि दूसरा नाम चुम दरांग का सामने आया है। शो के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने ट्विटर पर पोस्ट कर ‘टिकेट टू फिनाले’ वीक की जानकारी दी है। ‘घायल परिंदा’ नाम का टास्क जीतकर विवियन डीसेना और चुम ‘टिकेट टू फिनाले’ जीतने के दावेदार बन गए हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि विवियन और चुम के बीच एक मुकाबला होगा। इसमें जो बाजी मारेगा वो शो का पहला फाइनलिस्ट बन सीधा फिनाले में जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ex-Husband नागा चैतन्य की शादी के 1 महीने बाद सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, लिखा- ‘आप दुनिया को…’