TV न्यूज

सीमा हैदर से लेकर ध्रुव राठी तक, बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं यूजर्स

Bigg Boss 18 Seema Haider- Dhruv Rathee: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 में फैंस सीमा हैदर से लेकर ध्रूव राठी तक को देखना चाहते हैं। इसका फैसला खुद सोशल मीडिया यूजर्स ने किया है।

मुंबईAug 06, 2024 / 10:47 am

Gausiya Bano

बिग बॉस 18 में सीमा हैदार- ध्रूव राठी को देखना चाहते हैं फैंस

Bigg Boss 18 Seema Haider- Dhruv Rathee: बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद ही टीवी वर्जन शो बिग बॉस 18 की खबरें तेज हो गई हैं। फैंस भी इस शो के लिए इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह शो सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 3 को पहली बार अनिल कपूर ने होस्ट किया, जिसकी विनर सना मकबूल हैं। अब सलमान खान होस्टेड इस शो के बारे में फैंस जानना चाहते हैं कि इसमें बतौर कंटेस्टेंट कौन-कौन शामिल होने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर फिलहाल बिग बॉस 18 में शामिल होने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, उन नामों की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस बीच एक मीडिया वेबसाइट ने एक पोल निकाला, जिसमें 4 लोगों के नाम पूछे गए थे कि वो किसे कंटेस्टेंट के रूप में देखना चाहते हैं। इनमें सीमा हैदर से लेकर ध्रूव राठी तक के नाम शामिल हैं। इस पोल का रिजल्ट जानकर आपको हैरानी होगी, आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18 के 4 कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म! जानें कौन करेगा होस्ट?

सीमा हैदर बन सकती हैं बिग बॉस 18 का हिस्सा?

सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने प्यार के लिए पाकिस्तान की सरहदों को पार करके भारत आने की वजह से सीमा का नाम काफी विवादों में रहा, जिससे उन्हें काफी फेम भी मिला। मीडिया के पोल में सीमा हैदर का नाम शामिल था, जिसमें लोगों ने उन्हें बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट देखने के लिए वोट किया है।

ध्रूव राठी और एल्विश यादव को देखना चाहते हैं फैंस

यूट्यूबर ध्रूव राठी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर वीडियोज बनाते हैं। वह कई बार अपने विवादित बयानों के कारण भी चर्चा में रहे हैं। अब पोल से पता चला है कि फैंस उन्हें बिग बॉस 18 में देखना चाहते हैं क्योंकि उन्हें भी यूजर्स ने वोट दिए हैं। ध्रूव राठी के अलावा पोल में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का नाम भी शामिल था। कमाल की बात यह है कि फैंस उन्हें एक बार फिर बिस बॉस में देखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस पोल एल्विश को वोट भी दिए हैं। इस पोल में बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट जिया शंकर का नाम भी था, लेकिन फैंस ने उन्हें वोट नहीं दिया है। इसका मतलब है कि यूजर्स उन्हें बिग बॉस 18 में देखना नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

गलत निकलीं Bigg Boss 18 में इन कंटेस्टेंट के कंफर्म होने की खबर, हुआ खुलासा

सलमान खन होस्टेड शो बिग बॉस 18 प्रीमियर डेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलिटी शो बिग बॉस 18 टीवी पर 5 अक्टूबर, 2024 से स्ट्रीम होगा। खबर है कि यह शो सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इसके अलावा मेकर्स ने शो के लिए कंटेस्टेंट से बातचीत करना भी शुरू कर दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / TV News / सीमा हैदर से लेकर ध्रुव राठी तक, बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं यूजर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.