TV न्यूज

105 दिन बाद मुनव्वर फारूकी की हुई बिग बॉस ट्रॉफी, सब्र का मिला फल, जानें विनर को क्या-क्या मिला

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस जीतने की रेस में टॉप 5 कंटेस्टेंट में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक और अरुण रहे। जिसमें बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी बने जिन्हें कई महंगी चीजें मिली।
 

Jan 29, 2024 / 08:12 am

Riya Chaube

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 के विनर का ऐलान हो गया है। मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में मुनव्वर के अलावा अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शामिल थे। उन सभी को पीछे छोड़ते हुए ये ट्रॉफी उन्होंने अपनी नाम कर ली। वहीं अभिषेक शो के फर्स्ट रनरअप रहे।

मुनव्वर फारूकी ने जीती ट्रॉफी
मुनव्वर ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ये जीत अपने बर्थडे के मौके पर हासिल की। बता दें 28 जनवरी को वो 32 साल के हो गए हैं।

बिग बॉस की ट्रॉफी और प्राइज मनी
बिग बॉस जीतने पर मुनव्वर फारूकी को चमचमाती ट्रॉफी मिली है। इसके साथ उन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार भी मिली है।

इस तरह रहा बिग बॉस सीजन 17
बिग बॉस के अब तक 16 सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस बार बिग बॉस का 17वां सीजन रहा था। शो के होस्ट सलमान खान ने हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के सेट पर कंटेस्टेंट्स का खूब तेल निकाला। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस का फिनाले 6 घंटे तक चला है। शाम 6 बजे से शुरू हुआ ये शो राज 12 बजे तक चला। बात की जाए कंटेस्टेंट की तो मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी के अलावा इस शो में और जो कंटेस्टेंट शामिल हुए थे उनके नाम- विक्की जैन, ईशा मालवीय, जिग्ना वोरा, नावेद सोले, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, सोनिया बंसल, खानजादी, सनी आर्या, रिंकू धवन हैं।

यह भी पढ़ें

कौन हैं ‘फाइटर’ का खुंखार विलेन? एक्टिंग में दीपिका-ऋतिक को भी दे गया टक्कर




Hindi News / Entertainment / TV News / 105 दिन बाद मुनव्वर फारूकी की हुई बिग बॉस ट्रॉफी, सब्र का मिला फल, जानें विनर को क्या-क्या मिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.